पुनः मिलकर साकार करेंगे प्रधानमंत्री जी का 'हर-घर तिरंगा' देशव्यापी अभियान: त्रिवेन्द्र
देहरादून;
आज हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आज डोईवाला विधानसभा के बालावाला मण्डल में भव्य तिरंगा पद यात्रा
का आयोजन किया गया। यह यात्रा मामचंद चौक के होते हुए बालावाला चौक और राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज बालावाला होते हुए गुजरोंवाली चौक पर सम्पन्न हुई। तिरंगा पद यात्रा में हरिद्वार सांसद और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, निवर्तमान मेयर, देहरादून सुनील उनियाल (गामा), भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकेश रविंद्र राणा कार्यक्रम जिला संयोजक देवेंद्र नेगी, सह संयोजक राजकुमार राज,मण्डल अध्यक्ष प्रशान्त खरोला, वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रमणि गैरोला, प्रताप सिंह बस्ती,अनुप डोवाल, स्वाति डोवाल के अलावा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ,पूर्व सैनिकों एवं पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने तिरंगा पद यात्रा में शामिल होकर इस राष्ट्रव्यापी अभियान को एक नई मजबूती प्रदान की। तिरंगा यात्रा में बच्चों से लेकिन हर वर्ग के लोगों में बड़ा ही उत्साह देखने को मिला पूरी यात्रा में 'हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा, भारत माता की जय' के नारों गूंजते रहे।
इस अवसर पर हरिद्वार सांसद और पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हर-घर तिरंगा देशव्यापी आह्वान को हमें पुनः मिलकर साकार करना है| 15 अगस्त 'स्वतंत्रता दिवस' पर अपने घरों पर तिरंगा फहराना है। उन्होंने कहा कि हमारी आन बान शान के प्रतिक तिरंगे के साथ इस बार भी हम अपनी Selfie लेकर harghartiranga.com पर upload करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त के बीच राष्ट्रीय ध्वज को अपने घर की छत पर फहराना है और इस राष्ट्र आराधना की परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प भी हमें लेना है।
सफल तिरंगा पद यात्रा कि हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सभी को शुभकामनायें दीं।
एक टिप्पणी भेजें