Halloween party ideas 2015

 ऋषिकेश;



  श्यामपुर, रायवाला भटोंवाला,छिददवाला  क्षेत्र के अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों ने 'सरकार जनता के द्वार' कार्यक्रम के अंतर्गत उपजिलाधिकारी के नाम तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा है | ज्ञापन में उन्होंने मांग की कि ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय की बस सेवा को नेपाली फार्म तक बढ़ाया जाये।


ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि क्षेत्र के लगभग 30-40 विद्यार्थी रोजाना ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय, देहरादून में पढ़ाई के लिए जाते हैं। वर्तमान में, बस सेवा केवल डोईवाला, भानियावाला चौक  और रानीपोखरी तक सीमित है, जबकि  श्यामपुर, रायवाला,भटोंवाला छिददवाला  जैसे क्षेत्रों से भी कही  विद्यार्थी विश्वविद्यालय में अध्ययनरत हैं।


अभिभावकों का कहना है कि प्रवेश के समय उन्हें परिवहन सुविधा का आश्वासन दिया गया था | जो कि उनकी फीस में भी शामिल है। उन्होंने निवेदन किया कि जब बसें डोईवाला तक आ सकती हैं, तो नेपाली फार्म तक क्यों नहीं आ सकतीं?


ज्ञापन सौंपने वालों में छिददवाला ग्राम प्रधान कमलदीप कौर, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री , उपप्रधान हरीश पैन्यूली, हुकम सिंह रांगड़ एव   अभिभावक शामिल थे। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुये  विश्वविद्यालय प्रशासन से बातचीत कर विद्यार्थियों के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.