देहरादून:
सहकारी दुग्धशाला कर्मचारी संघ, देहरादून से संबंधित भारतीय मजदूर संघ की बृहस्पतिवार को बैठक गोविन्द सिंह विष्ट, पूर्णकालिक मार्गदर्शक की अध्यक्षता में संपन्न हुयी । इस बैठक में संघ की नयी कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया।
राकेश चन्द्र भट्ट को संघ का अध्यक्ष चुना गया | जबकि नरेश कुमार को महामंत्री के पद के लिए निर्वाचित किया गया। शिव सिंह रावत को उपाध्यक्ष और सुदेश कुमार को कोषाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। इसके साथ ही इंद्रपाल यादव, दाताराम, भुवन भास्कर, मन्जु रावत, मनोरमा भट्ट, नरेश सिंह, जकुलदीप कुमार, सूरज पाल सजवाण, धीरजपाल सजवाण, बीरेन्द्र सिंह रावत और तरुण सिंह मैसोडा को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया।
बैठक में रजनी मौर्य, कुन्दन सिंह रावत, गोविन्द सिंह रावत, लक्ष्मी देवी, प्रमोद त्यागी, मुन्नालाल, लालदेव, विरेन्द्र सिंह रावत सहित अन्य यूनियन कर्मचारी मौजूद रहे|
एक टिप्पणी भेजें