Halloween party ideas 2015

 विकासनगर/ देहरादून:

 

FIR on 19 year man under pocos act


दिनांक -2/8/2024 की रात्रि में थाना विकासनगर क्षेत्र निवासी महिला द्वारा कोतवाली विकासनगर पर एक प्रार्थना पत्र बावत अभियुक्त सोहेल पुत्र स्व0 निन्ना निवासी चिरन्जीवपुर थाना विकासनगर जिला देहरादून उम्र 19 वर्ष द्वारा वादिनी की नाबालिक पुत्री उम्र 7 वर्ष के साथ यौन शौषण करने सम्बन्धित लाकर दी।


 प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल थाना हाजा पर अभियुक्त सोहेल उपरोक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा -65(2) BNS एवं धारा 5(m)/6 पोक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर पीडिता मेडिकल कराया गया तथा घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमों का गठन कर रवाना किया गया ।


  उक्त गठित गिरफ्तारी टीम द्वारा आज दिनांक -3/8/2024 को अभियुक्त सोहेल पुत्र स्व0 निन्ना निवासी चिरन्जीवपुर थाना विकासनगर जिला देहरादून उम्र  19 वर्ष  को  पुल नं0 02 विकासनगर से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक कार्रवाई कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और वहां से उसे जेल भेजा गया .

 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.