Halloween party ideas 2015


ऋषिकेश:

 दिनाक 17/07/2024 को बाल विनीता आश्रम द्वारा कॉल आई की कोई व्यक्ति एक शिशु को लेकर आया हुआ ही जिसकी उम्र लगभग 1.5 वर्ष है .



फिर चाइल्ड लाइन टीम द्वारा बाल वनिता आश्रम विजिट किया गया और कॉलर से जानकारी ली गई कॉलर द्वारा बताया गया की दिनाक 16/07/2024 को हम हिमाचल से आ रहे थे तो हमें रास्ते में चंडीगढ़ रोड काले आम जंगल  वाली सड़क पर एक शिशु दिखा जो कि रो रहा था ।फिर हमने अपनी गाड़ी रोकी तो आसपास कोई नहीं था ।वह शिशु अकेला था ।फिर हमने 2 घंटे वही इंतजार करा पर वहां कोई नहीं आया ।

शिशु को लेने  फिर हमने ऑनलाइन बाल विनीता आश्रम की जानकारी ली और दिनाक 17/07/2024 को शिशु को बाल वनिता आश्रम में ले आया ।

फिर चाइल्ड टीम द्वारा शिशु की जीडी करवाई गई और मेडिकल करवाकर सीडब्ल्यूसी के आदेशानुसार शिशु को शिशु निकेतन रखवाया गया।


श्रीमती मीना बिष्ट जिला प्रोबेशन अधिकारी देहरादून द्वारा की गई अपील के आधार पर सादर प्रेषित

+91 70557 03154

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.