ऋषिकेश :
नगर निगम ऋषिकेश द्वारा दिनांक 11 जुलाई 2024 को सड़क पर छोड़े गए 5 घोड़े पकड़कर नगर निगम परिसर में रखे गए हैं जिन के स्वामियों को ₹5000 प्रति घोड़ा का चालान जमा करने के निर्देश दिए गए हैं ।
नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत गोविंद नगर में लिगसी प्लांट को खाली करने का कार्य गतिमान है जिसमें लीगेसी वेस्ट को वाहनों के माध्यम से भेजा जा रहा है ।संबंधित फार्म को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
नगर आयुक्त के ऋषिकेश आदेशानुसार आज दिनांक 11 जुलाई 2024 को एम्स मेन रोड नाले से अतिक्रमण हटवा कर नायक महेंद्र कुमार द्वारा नाले की सफाई व्यवस्था कराई गई .
राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल ऋषिकेश में नगर निगम के पूर्व पार्षद श्री गुरविंदर सिंह और उनकी धर्मपत्नी के 31 में विवाह वर्षगांठ की शुभ अवसर पर 31 वृक्षों का रोपण किया गया .इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ने भी प्रतिभाग किया
राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल ऋषिकेश के प्रांगण में जिला खेल कार्यालय देहरादून की सौजन्य से संचालित मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आठ से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को छह विभिन्न श्रेणियां में प्रतियोगिता के माध्यम से इस योजना के लिए चयनित किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से चयनित छात्र एवं छात्राओं को ₹1500 प्रति माह छात्रवृत्ति प्राप्त होगी ।
शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश ,श्री राम लोचन सिंह प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल, श्री गुरविंदर सिंह पूर्व पार्षद नगर निगम ऋषिकेश , कोच पंकज सती सहित अन्य कोच,अनेक अध्यापक व कर्मचारियो एवं स्थानीय लोगों द्वारा इस शिविर में प्रतिभाग.किया गया ।
शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत बल्क वेस्ट जेनरेशन करने वाली फर्मो/ संस्थाओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया तथा सभी फर्मो / संस्थाओं को स्वच्छ भारत मिशन के मानकों के अनुसार समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही सभी संस्थाओं को स्वच्छ भारत सर्वेक्षण के मानकों के अनुसार समस्त अपडेटेड सूचनाओं को नगर निगम ऋषिकेश को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत बल्क वेस्ट जेनरेशन करने वाली 7 संस्थाएं चिन्हित है जिनमें एम्स ऋषिकेश, THDC ऋषिकेश, श्री हेमकुंड गुरुद्वारा साहिब,निर्मल आश्रम हॉस्पिटल, मंडी समिति ऋषिकेश ,राजस्थानी स्वीट शॉप एवं भोजनालय ऋषिकेश, राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश प्रमुख है।
शैलेंद्र सिंह नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा नगर निगम ऋषिकेश के साथ जुड़कर काम करने वाले बैंकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया । बैंक अधिकारियों को CSR मद में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विकास कार्यों में सहयोग करने की अपेक्षा की गई ।
बैठक में भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, बंधन बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक आदि के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए ।
एक टिप्पणी भेजें