देहरादून:
देहरादून से एक बड़ी दुःखद खबर आ रही है ।
उत्तरकाशी बड़कोट में तैनात नैनीताल मुखानी निवासी से एएसआई कांता थापा कावड़ ड्यूटी हेतु देहरादून बुलाई गई थी जो आज अपनी स्कूटी पर महिला सहकर्मी शकुंतला के साथ आकाशवाणी के सामने स्थित फ्लाईओवर से जा रही थी ।
जाते समय उनकी स्कूटी को एक प्राइवेट वॉल्वो बस ने टक्कर मार दी, जिससे कि उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई एवं घायल महिला सहकर्मी को अस्पताल भेजा गया है ।
देहरादून स्थित इस फ्लाईओवर को खूनी फ्लावर का नाम दिया जा चुका है ।
अक्सर यहां पर अनेकों दुर्घटनाएं होती रहती हैं और लोग मृत्यु का ग्रास बनते रहते हैं.
एक टिप्पणी भेजें