Halloween party ideas 2015

 चीनी मिल डोईवाला के नाम जुडी एक और बड़ी उपलब्धि डी०पी० सिंह, अधिशासी निदेशक के निर्देशन में

राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर द्वारा आगामी पेराई सत्र 2024-25 हेतु राष्ट्रीय स्तर पर सभी चीनी मिलों से पेराई सत्र 2023-24 के दौरान उत्पादित चीनी के नमूने (Samples) एकत्र किये गये थे.

Doiwala sugar mill , production approved for ISS

 जिसमें गुणवत्ता के आधार पर चीनी का चयन होता है। उक्त क्रम में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर द्वारा डोईवाला शुगर कम्पनी लि०, डोईवाला  द्वारा उत्पादित चीनी को भारतीय शर्करा मानक (आई०एस०एस० ) की तैयारी हेतु चयनित किया गया है, जो कि से भेजे गये चीनी के नमूने (Samples) उच्चतम गुणवत्ता/मानकों के अनुरूप पाये जाने पर डोईवाला चीनी मिल के लिए एक बडी उपलब्धि है।

यह पूरे उत्तराखंड के लिये गर्व की बात है, अधिशासी निदेशक का कहना है कि चीनी की गुणवत्ता के साथ कभी भी उनके द्वारा कोई समझौता नही किये जाने का प्रयास किया गया है। कर्मचारियों की अथक मेहनत, कृषकों का साथ और योजनापूर्वक मिल को संचालित किए जाने पर ही यह  स्थिति प्राप्त हुई है।

जिसके लिए श्रमिक संगठनों एवं क्षेत्रीय कृषकों द्वारा डी०पी० सिंह, अधिशासी निदेशक एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया ।

इस उपलक्ष में चीनी मिल मजदूर संघ, डोईवाला, श्रमिक संघ (सम्बद्ध भा०मज0संघ), डोईवाला एवं डोईवाला शुगर कम्पनी कामगार यूनियन (सम्बद्ध सी०टू०) डोईवाला द्वारा मिल में अधिशासी निदेशक को शॉल भेंटकर एवं माल्यार्पण व बुके देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर राज्य किसान एकता मंच के पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों द्वारा भी डी०पी०सिंह, अधिशासी निदेशक को शॉल एवं बुके भेंटकर सम्मानित किया गया।

डी०पी०सिंह अधिशासी निदेशक ने हरेला पर्व के अवसर पर सभी कर्मचारियों, अधिकारियों एवं कृषकों को बधाई देते हुए मिल में वृक्षारोपण करवाया तथा राष्ट्रीय शर्करा संस्थान कानपुर द्वारा डोईवाला चीनी मिल के चीनी नमूने (Samples) का भारतीय शर्करा मानक के लिए चयनित होने को डोईवाला चीनी मिल के लिए बडी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इसका श्रेय कृषकों एवं मिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जाता है उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि मिल में सभी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है ।

उपस्थित पत्रकारों  महेंद्र चौहान, अंजना गुप्त  आदि का भी अधिशासी निदेशक ने सम्मान  भी किया।

इस अवसर पर राजवीर सिंह, उप मुख्य रसायनज्ञ, त्रिलोकी नाथ सिंह, मुख्य अभियन्ता, सर्वजीत सिंह, प्रभारी मुख्य लेखाकार, आशुतोष अग्निहोत्री, मोहित शर्मा, मोहित सेमवाल, निर्माण रसायनज्ञ, माँगे सिंह, असित कुमार प्रतिहार, दीप प्रकाश, सहायक अभियन्ता, शिवानी वर्मा, कम्पनी सचिव, अंकित सिंह, सहायक प्रबन्धक, अमरजीत सिंह, सुषमा चौधरी, नीना संधू, अनुज पाल, गोपाल शर्मा, राममिलन, विजय शर्मा, ओमप्रकाश, नरेन्द्र धीमान, अवधेश कुमार, मनोज कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.