डोईवाला ;
श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन शुगर मिल डोईवाला परिसर में कथावाचक वृंदावन वासी श्री राम उपाध्याय जी द्वारा भगवान के विराट गोवर्धन स्वरुप का वर्णन किया गया ।
श्री गोवर्धन महाराज की झांकी के साथ श्री राधा कृष्ण के मान -अभिमान ,रास-व्यवहार इत्यादि का खूबसूरत व्याख्या की गई कि किस प्रकार भगवान अपनी छोटी-छोटी लीलाओं में हमें एक शिक्षा प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीमती नगीना रानी जी, प्रमुख व्यापारी डोईवाला श्री ईश्वर चंद्र अग्रवाल श्री कैलाश गुप्ता आनंद श्री आनंद गुप्ता ने व्यास पीठ पर बैठे श्री राम उपाध्याय जी को को सम्मानित किया ।
श्रद्धालुओं ने राधा रानी के नाम में शराब और होकर नृत्य किया और श्री गोवर्धन महाराज का आशीर्वाद लिया।
आज श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन श्री राधा रुक्मणी मंगल विवाह प्रस्तावित है जिसमें श्रद्धालुगण अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर व और वधू की ओर से सुसज्जित होकर राधा रुक्मणी का विवाह करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें