Halloween party ideas 2015

 डोईवाला: 



गार्डन कॉलोनी शुगर मिल, डोईवाला परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आज श्री भागवत जी की विदाई के साथ विश्राम हो गयी है। कथा के विश्राम दिवस पर कथा वाचक श्री राम उपाध्याय वृंदावनवासी ने उद्धव गोपी संवाद, गौ धर्म का महत्व बताया। ठाकुर जी के 8 विवाह हुए, 16000 रानियों की कथा भी सुनाई।

Shrimadbhagavat katha  doiwala


कर्माबाई का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि भगवान प्रेम के आधीन है  न कि नियम के।

शिशुपाल के वध, पांडवों के यज्ञ को सम्पूर्ण भी सम्पूर्ण कराया।


सुदामा कृष्ण जी की झांकी और उनकी मित्रता का प्रसंग वर्णित किया।


विश्राम दिवस पर श्रद्धालुओं ने झुम-झुम कर संगीत का आनन्द लिया और श्री कृष्ण राधा,सुदामा चरित्र पर भजनों की शानदार प्रस्तुति  सभी वृन्दावनवासियों श्री दीपक शर्मा (गायक), श्री रामानंद(तबलावादक), श्री धर्मा शर्मा(पेड वादक),श्री मोतीराम जी(रासाचार्य) द्वारा दी गयी। व्यासजी ने उपस्थित श्रद्धालुओं एवम आयोजकों  को कथा श्रवण हेतु धन्यवाद  दिया।


 आयोजक एवं संचालक अंजना गुप्ता (संपादिका न्यूज पोर्टल सत्यवाणी www.satyawani.com) , ममता गोयल ने वृन्दावनवादियों श्री व्यास जी  महाराज एवम  मंडली का  सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा वाचन हेतु ह्रदय  से आभार  व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि सहस्त्रों यज्ञों के फल के बराबर श्रीमद्भावत जी की कथा का श्रवण और आयोजन ही मनुष्य को  भवपार कराने का एकमात्र साधन श्री कृष्ण जी ने दिया है और उसमें श्री राधा जू के विभिन्न  चरित्रों को श्रवण मात्र से ही हम धन्य हो गए है।


साथ ही उन्होंने ,इन सात दिनों में सहयोगी बने   शुगर मिल अधिशासी निदेशक श्री दिनेश प्रताप सिंह, विधायक डोईवाला श्री ब्रज भूषण गैरोला, श्रीमती नगीना रानी, अनिता पाल, प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दल ,, काकू जी, कारण वोहरा , रामेश्वर लोधी, दून घाटी के श्री महेंद्र चौहान आदि सह्योगकर्ताओं का धन्यवाद दिया।

आज श्रीमद्भागवत जी को विदाई दी गयी । जिसमे मुख्य यजमान श्री शिव कुमार गुप्ता ,अंजना गुप्ता (सत्यवाणी न्यूज संपादिका),श्री पन्ना लाल गोयल,ममता गोयल एवम अन्य यजमान कमल बहादुर, मनोज पांडे, अवधेश , नरेश कुमार, संजय श्रीवास्तव,होशियार,अरविंद शर्मा समरेंद्र, प्रभु, सविता, उषा, पूजा,  रजनी आदि उपस्थित  रहे। 




एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.