Halloween party ideas 2015

 मदमहेश्वर मार्ग पर फंसे किसी श्रद्धालु के परिजन उनसे संपर्क करना चाहते हैं तो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।


हेल्पलाइन नंबर- 8958757335, 01364 233727
जनपद रुद्रप्रयाग- मदमहेश्वर ट्रेक पर गोडार के पास वैकल्पिक पुल बहा, SDRF मौके के लिए रवाना ।*

आज दिनाँक 26 जुलाई 2024 को आपदा प्रबंधन, रुद्रप्रयाग द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि मदमहेश्वर ट्रैक पर गोडार नामक स्थान पर नदी पर बना वैकल्पिक पुल टूट गया है, सूचना के अनुसार मदमहेश्वर ट्रैक पर कुछ लोग है, जो की सुरक्षित है ।

उक्त सुचना पर SI भगत कंडारी के नेतृत्व में SDRF की टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। सेनानायक श्री मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार एक अतिरिक्त टीम बैकअप के रूप में निरीक्षक श्री अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में घटनास्थल हेतु रवाना की गई ।

Madmaheshear trek

यमुनोत्री- जानकीचट्टी में अत्यधिक बारिश से बढ़ा जलस्तर, SDRF उत्तराखंड द्वारा नदी के आसपास क्षेत्रों को कराया जा रहा खाली, एसडीआरएफ मौके पर तैनात ।* 

Jankichaatti yamunotri  water logging


आज दिनाँक 26 जुलाई 2024 को यमुनोत्री क्षेत्र में अधिक बारिश होने के कारण जल स्तर काफी बढ़ गया है जिसके चलते जानकीचट्टी पार्किंग में नदी का पानी आने से कुछ दोपहिया वाहनो के बहने की सूचना है । SDRF उत्तराखंड पुलिस द्वारा नदी के आसपास के इलाकों को खाली करवाया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर है।

कांवड़ मेले में कांवड़ियों को डूबने से बचा रहे SDRF जवान, आज किया 07 कांवड़ियों को रेस्क्यू।*



आज दिनाँक 25 जुलाई 2024 को SDRF उत्तराखंड पुलिस के जवानों द्वारा कांवड़ मेले में ड्यूटी के दौरान कांगड़ा घाट पर डूब रहे कुल 07 कांवड़ियों को बचाकर उनका जीवन सुरक्षित किया। रेस्क्यू किये गए कांवड़ियों का विवरण निम्नवत है:-

◆ कांगड़ा घाट पर एक कावड़िया नाम *सचिन शर्मा पुत्र श्री बिट्टू शर्मा, उम्र 27 वर्ष, पता ग्राम-टोडी, थाना बडोथ जिला बागपत हरियाणा*, जो स्नान करते समय नदी के तेज बहाव में बहकर डूबने लगा, कावड़िए की चीखपुकार सुनकर घाट पर मौजूद एसडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए  उक्त युवक को सुरक्षित निकाला।

◆ कांगड़ा घाट पर कावड़िया अविनाश यादव पुत्र श्री राम चंद्र यादव, उम्र 22 वर्ष, पता- थाना- बस्ती, उत्तरप्रदेश, जो स्नान करते समय नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गया।एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तैरकर व डग्गी की सहायता से उक्त युवक तक पहुँचकर उसे सकुशल बाहर निकाला।

◆ कांगड़ा घाट पर कांवड़ियों का का ग्रुप स्नान कर रहा था जिनमें से 03 कांवड़िये(मुन्ना रेक्वाड, राजन गैलोत, निखिल बिष्ट, निवासी:- दिल्ली) अचानक पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने लगे, जिस पर SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए लाइफ बोया तथा थ्रो बैग की मदद से तीनों कावड़ियो को सकुशल रेस्क्यू कर बचाया। 

◆ कांगड़ा घाट पर नदी के तेज बहाव की चपेट में आये कांवड़िये रोहित जाटव पुत्र श्री अमन जाटव, निवासी :– मेरठ, उत्तरप्रदेश को डूबते देख SDRF जवानों ने तत्काल नदी में छलांग लगा कर उक्त युवक को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित किनारे निकाला। 

◆ कांगड़ा घाट पर कांवड़िया अजय पुत्र श्री ईश्वर सिंह, उम्र- 24 वर्ष, निवासी- हरियाणा, को नदी के तेज बहाव में डूबते देख SDRF जवानों ने तत्काल नदी में छलांग लगाकर उक्त युवक को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित किनारे निकाला। 


*एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम का विवरण* 

1. उप निरीक्षक पंकज खरोला 

2. मुख्य आरक्षी आशिक अली 

3. मुख्य आरक्षी जितेंद्र सिंह

4. आरक्षी प्रदीप रावत 

5. आरक्षी अनिल कोठियाल 

6. आरक्षी सुरेंद्र कुमार 

7. फायरमैन लक्ष्मण सिंह 

8. आरक्षी संदीप सिंह 

9. आरक्षी रजत तोमर 

10. आरक्षी शिवम सिंह


*वासुकीताल गए युवक को SDRF, उत्तराखण्ड पुलिस ने ढूंढकर सकुशल लाया केदारनाथ।* 


कल दिनाँक 25 जुलाई 2024 को समय सांय 7:20 बजे पुलिस चौकी केदारनाथ द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि आज सुबह एक युवक वासुकीताल की तरफ गया था जो अभी तक वापस नही लौटा है। 


उक्त सुचना पर SI मनोहर कन्याल के नेतृत्व में SDRF टीम व स्थानीय पुलिस के जवान तत्काल सैटेलाइट फ़ोन लेकर उक्त युवक को ढूंढने के लिए रवाना हुये। 


उक्त युवक को SDRF टीम द्वारा दूधगंगा टॉप के पास से ढूंढ लिया गया जो अंधेरा व मौसम खराब होने के कारण काफी घबराया हुआ था एवं अस्वस्थ भी महसूस कर रहा था। SDRF टीम द्वारा युवक *शिवम पुत्र दूधनाथ, निवासी-जालंधर गोल्डन कॉलोनी, पंजाब* का रहने वाला था, को सुरक्षित केदारनाथ पहुँचाया व विवेकानंद अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण कराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.