Halloween party ideas 2015

डोईवाला:



जिलाधिकारी , देहरादून और निदेशक  शहरी विकास निदेशालय देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशानुसार आज दिनांक 16.07.2024 को नगर पालिका परिषद् डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत वार्ड सं0-15 तेलीवाला मे सुसवा नदी के किनारे खाली भूमि पर औषधीय एवं फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। श्री उत्तम सिंह नेगी, अधिशासी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि नगर पालिका द्वारा चयनित स्थल मे वृक्षारोपण कार्य के साथ-साथ, स्थल को URवन अर्बन सिटी फॉरेस्ट (ऑक्सिजन वन) की थीम पर डेवलप किया गया है। कार्यक्रम मे श्रीमती अपर्णा ढौडिंयाल, उपजिलाधिकारी डोईवाला ने भी वृक्षारोपण किया तथा लगाये गये वृक्षों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था किये जाने हेतु पालिका को निर्देशित करते हुए सभी आम जनों से पौधो की सुरक्षा किये जाने की अपील की। वृक्षारोपण कार्यक्रम मे श्री घनानंद उनियाल, रेंजर लच्छीवाला, श्री ईश्वर चन्द अग्रवाल,      श्री मोहित उनियाल, श्री सागर मनवाल, पूर्व प्रधान श्री अब्दुल रज्जाक, निर्वतमान सभासद अब्दुल कादिर,    श्री रईस अहमद, स्वच्छता एम्बेसडर श्री अमित बिष्ट, उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक एवं अर्ध संगठन के पदाधिकारीगण, तहसील डोईवाला, पालिका के अधिकारियों  एवं वन विभाग के कर्मचारीगणों द्वारा वृक्षारोपण किया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.