ऋषिकेश:
कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज का आशीर्वाद लिया।
रविवार को हरिपुरकलां आश्रम में मुलाकात के दौरान डॉ अग्रवाल ने कहा कि गुरु ज्ञान, प्रेरणा और मार्गदर्शन का प्रतिबिंब है। कहा कि गुरु अंधकार में प्रकाश लाते हैं, अज्ञानता को दूर करते हैं और हमें जीवन का सही मार्ग दिखाते हैं।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि गुरु पूर्णिमा का महत्व गुरु और शिष्य के पवित्र संबंध का प्रतीक है। इस दिन, शिष्य अपने गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं और उनके ज्ञान और मार्गदर्शन के लिए उनका सम्मान करते हैं। गुरु पूर्णिमा भारत में अपने आध्यात्मिक गुरु के साथ-साथ अकादमिक गुरुओं के सम्मान में उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए मनाया जाने वाला पर्व है।
हम सब के जीवन में कोई न कोई हमारा आदर्श होता है। वे भी हमारे गुरु के समान होते हैं। गुरु पूर्णिमा के दिन सभी लोगों को अपने गुरु के प्रति सम्मान व्यक्त करना चाहिए। ऐसा करने से न सिर्फ गुरु और शिष्य के बीच का संबंध अच्छा होता है बल्कि दोनों को एक दूसरे के प्रति सम्मान और बढ़ जाता है।
मण्डल अध्यक्ष शिवानी भट्ट के नेतृत्व मे हरीपुर कलां मे जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस अवसर पर, मोहित शर्मा, अतुल शर्मा, सुन्दर गौड़,मुकेश भट्ट,विनोद भट्ट, पंकज पाल, विजय शर्मा, अंकित मिश्रा, सीता राघव शरण, तुलसी, सुधा गोकुल डबराल, योगेंद्र भट्ट,राजेंद्र भट्ट आदि उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें