कांगड़ा घाट, हरिद्वार में SDRF जवानों ने किया एक और कांवड़िये को रेस्क्यू, आज दिन भर में 04 कांवड़ियों को किया गया रेस्क्यू
आज दिनांक 26 जुलाई 2024 को समय 17:30 पर कांगड़ा घाट पर कावड़िया नाम जगदीश पुत्र श्री रामकिशन उम्र 25, निवासी- आसोदा हरियाणा का रहने वाला था जो स्नान करते समय नदी के तेज बहाव में बहकर डूबने लगा। कांगड़ा घाट पर तैनात एसडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद तैरकर व थ्रो बैग की सहायता से उक्त व्यक्ति के पास पहुंचकर उसे सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
*एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम:-*
1. SI पंकज सिंह खरोला
2. HC आशिक अली
3. HC जितेंद्र रावत
4. CT प्रदीप रावत
5. CT अनिल कोटियाल
6. CT रजत तोमर
7. Ct सुरेंद्र सिंह
8. Ct शिवम
9. FM संदीप सिंह
10. FM लक्ष्मण सिंह
एक टिप्पणी भेजें