Halloween party ideas 2015

 श्रावण मास सबसे शुभ महीनों में से एक है।  यह भगवान शिव की आराधना का पर्व है।

Shravan first monday pujan by CM Dhami and wife geeta


*नमामीशमीशान निर्वाणरूपं* 

*विभुं व्यापकं ब्रह्म देवस्वरूपं ।* 

*निजं निर्गुणं निर्विकल्पं निरीहं*

*चिदाकाशमाकावासं भजेऽहं ।।*


भगवान शिव की उपासना को समर्पित पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर शासकीय आवास परिसर में स्थित देवालय में सम्पूर्ण विधि-विधान के साथ देवाधिदेव महादेव का पूजन-अर्चन किया,सीएम धामी ने धर्मपत्नी सहित।


 उन्होंने  शंकर  भगवान से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की।


https://www.facebook.com/share/p/v4GD5HswDD78KqJU/?mibextid=qi2Omg


 भगवान शिव के भक्त  उनको सावन सोमवार व्रत रखकर प्रसन्न करते है और स्वास्थ्य, समृद्धि और ज्ञान के लिए भगवान शिव का आशीर्वाद मांगते हैं।

इस वर्ष 2024 में श्रावण मास में 04 सोमवार है जिनका व्रत कर भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न किया जा सकता है।सोमवार से श्रावण मास का प्रारंभ होने अत्यंत शुभ है यह  संयोग ।000

22 जुलाई 2024 से शुरू होनेवाले सावन के सोमवार के व्रत।

दूसरा व्रत 29 जुलाई को

तीसरा व्रत 05 अगस्त

चौथा 12 अगस्त को और  19 अगस्त को पूर्णिमा के साथ सावन मास का समापन होगा।

 भगवान भोलेनाथ माता पार्वती, गणेश जी, कार्तिकेय जी का नाम लेकर शिवलिंग पर बेलपत्र गंगाजल से युक्त जल, पुष्प, हल्दी, अक्षत, दूध, दही ,गुड़, फल इत्यादि से शंकर भगवान का अभिषेक किया जाता है।

जिससे रोग, शोक एवम जीवन मे आनेवाली बाधाओं से मुक्ति मिलती हैं।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.