ऋषिकेश :
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षा दल विभाग डोईवाला के सौजन्य से जोगीवाला माफी में महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण शुरू किया गया है। प्रशिक्षण 45 दिनों तक ग्राम पंचायत भवन जोगीवाला माफी में चलेगा।
सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने किया। उन्होंने कहा कि सिलाई के व्यावसायिक प्रशिक्षण से महिलाओं को रोजगार मिल सकेगा। क्षेत्रीय युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी विनीता नौटियाल ने बताया कि 25 महिलाओं को 45 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण विभाग की ओर से दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से महिलाएं आर्थिक रूप से सक्षम बनेंगी। प्रशिक्षक गुड्डी पाल महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देंगी।
इस मौके पर ग्राम प्रधान सोबन कैंतुरा, भगवान सिंह मेहर, समां पंवार, बलविंदर सिंह, अमर खत्री, शैलेन्द्र रांगड़, पूजा रावत, दीपा सजवाण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें