ग्यारह गांव खाटल के आराध्य इष्ट देव छलेश्वर महादेव जी 24/6/2024 को थान सिंगुणी मे विधि विधान पूजा अर्चना के कपाट खुलेंगे एक साल के बाद अपने गर्भ गृह से बाहर आएंगे जहाँ पर अनेको श्रद्धांलु देवता के दर्शन करेंगे
25 /6/2024 को कुमाली मे ऐतिहासिक मेले मे पहुंचकर सैकड़ो भक्तजनों को अपने दर्शन तथा आशीर्वाद देंगे .
कुमाली मेले से 25 /6/2024 को रात्रि ढ़ोल नागाड़ो के साथ अपने माइके थान ग्राम पंचायत चोपड़ा मे पहुंचेंगे इष्ट देव छलेश्वर महादेव जी के आगमन पर गांव वासी बहुत उत्साह है.
26/6/2024 को ग्राम पंचयात चोपड़ा के समस्त गांव की धियाणीयों द्वारा ग्यारह गांव खाटल के आरध्य इष्ट देव छलेश्वर महादेव जी को चार तोले सोने का छतर सप्रेम भेंट करेंगे और इष्ट देव छलेश्वर महादेव जी का विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है .आप सभी भक्तजन सादर आमंत्रित है।
.......
एक टिप्पणी भेजें