Halloween party ideas 2015

  डोईवाला:



राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखण्ड द्वारा दिनांक 1.6.2024 से 15.6.2024 तक के विधिक अधिकारो से अवगत कराने व  महिलाओं व बालकों से सम्बन्धित अपराधो की रोक-थाम हेतु थाना क्षेत्र मे स्थित पंचायतघर, ग्रामीण क्षेत्र, शहर के विद्यालयों, महाविद्यालय आदि पर जागरूकता रैली,नुक्कड़ सभा व जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। 

 

उपरोक्त अनुक्रम मे आज दिनांक 06 जून 2024 को डोईवाला पुलिस द्वारा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा निर्गत आदेशो-निर्देशों के अनुपालन में महिलाओं व बालको से संबंधित अपराध  की रोकथाम तथा महिलाओं व बालको से संबंधित अधिकारों से अवगत कराने व जागरूक किये जाने हेतु कोतवाली डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत लालतप्पड औघोगिक क्षेत्र मे स्थित मोचिको शूज कम्पनी मे कार्यरत् महिलाओ के साथ में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

 कार्यक्रम में करीब 50-60 महिलाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया। आयोजित कार्यक्रम मे डोईवाला पुलिस द्वारा उपस्थित महिलाओ को महिला अपराधो के प्रति जागरूक किया गया तथा महिलाओ को उक्त सन्दर्भ मे उनके अधिकारो से विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।

 उक्त के अतिरिक्त महिलाओ को गौरा एप्प के सम्बन्ध मे एप्प के संचालन जानकारी दी गयी तथा महिला सम्बन्धी हेल्प लाईन फोन नम्बरो से भी अवगत कराया गया। 

उक्त जागरूकता कार्यक्रम थाना क्षेत्रान्तर्गत निरन्तर रूप से अन्य शैक्षिक/व्यापारिक संस्थान व ग्राम सभा/मौहल्लो आदि मे प्रचलित रहेगा । उक्त कार्यक्रम से पूर्व थाना क्षेत्र मे उक्त सन्दर्भ मे 04 जन-जागरूकता कार्क्रम आयोजित किये जा चुके है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.