जनपद पौड़ी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ वाहन, 09 लोगों को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर बचाया*
*जनपद पौड़ी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ वाहन, 09 लोगों को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर बचाया*
आज दिनाँक 16 जून 2024 को प्रातः 6:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि गुमखाल और सतपुली के बीच कुल्हड़ मोड़ के पास एक मैक्स वाहन (UK 15TA 0713) अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी गुमखाल एवं सतपुली से Addi SI हरीश बंगारी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य आरंभ किया।
उक्त वाहन में कुल 09 लोग सवार थे जो सतपुली से कोटद्वार पूजा में सम्मिलित होने जा रहे थे। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए घायलों तक पहुँच बनाई। SDRF रेस्क्यू टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अत्यधिक विषम परिस्थितियों में सभी घायलों को स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एंबुलेंस के माध्यम से सतपुली चिकित्सालय भेजा गया है। घायलों को हंस फाउंडेशन चिकित्सालय भेजा गया है,जहाँ वे उपचाराधीन है।
जनपद पौड़ी- थाना सतपुली क्षेत्रान्तर्गत दुधारखाल के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।
आज दिनाँक 16 जून 2024 को थाना सतपुली द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि दुधारखाल के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम अपर उप निरीक्षक श्री हरीश बंगारी के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त वाहन कार आई10(UK15 9456) था जिसमें 06 लोग सवार थे जो लगभग 150 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। वाहन सवार सभी लोग स्थानीय निवासी थे जो बारात में सम्मिलित होने सतपुली की ओर जा रहे थे।
एसडीआरएफ टीम तथा स्थानीय लोगों द्वारा पांच घायलों को निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई जिसके शव को SDRF टीम द्वारा खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।
*जनपद पौड़ी- खिर्सू चौबट्टा के पास हुई वाहन दुर्घटना, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।*
आज दिनाँक 16 जून 2024 को कोतवाली श्रीनगर द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि खिर्सू चौबट्टा के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
उक्त सूचना पर SI देवीदत्त बर्थवाल के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त वाहन स्विफ्ट कार में 07 लोग सवार थे जो अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिला पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा 03 घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवा दिया गया जबकि घटना में मृत 04 लोगों के शवों को भी खाई से बाहर निकाल लिया गया।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त कार के आसपास गहन सर्चिंग की गई व प्राप्त आवश्यक सामान को जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
[ *घायल*
1. कान्हा पुत्र अजय, ग्रा. उरेगी उम्र-11 वर्ष
2. साक्षी नेगी पुत्री सुरेश नेगी, उम्र-14 वर्ष, परसुंडाखाल
3. समीक्षा रावत पुत्री विनोद रावत, निवासी- काठुली उम्र-15 वर्ष
*मृतक:-*
4. सृष्टी नेगी का सुरेश नेगी ग्रुपः परसुण्डाखाल उम्र 15वर्ष
5 .आरुषी पुत्री अजय ग्रा. उरेगी उम्र- 09 वर्ष
6. सौम्या पुत्री गणेश, परसुण्डाखाल उम्र-05 वर्ष
7. मनवर सिंह उर्फ सोनू (ड्राइवर)
साक्षी नेगी एवम समीक्षा को एयर लिफ्ट के माध्यम से एम्स ऋषिकेश पहुँचा दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें