जम्मू कश्मीर:
जम्मूकश्मीर के रायसी जिले से एक दुःखद खबर आ रही है। श्रद्धालुओं से भरी बस को आतंकवादियों ने टारगेट किया। जिसमें 10 श्रद्धालुओं कीमृत्यु होनी बताई गई है और 33 व्यक्ति घायल है।
शिव खोड़ी से दर्शन कर कटरा की तरफ लौट रही जम्मू कश्मीर की एक बस पर दो नकाबपोश ने ड्राइवर को निशाना बनाते हुए गोली दागी जिससे ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बस खाई में जा गिरी।
खाई में गिरते ही चीख पुकार मच गई। तुरन्त ही बचाव अभियान सबुरु हुआ । यह जजतना शाम 6:20 मिनट के आसपास की है। जब नई दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था जब आतंकियों ने इस नापाक हरकत को अंजाम दिया। श्रद्धालुओं ने उनका क्या बिगाड़ा था। अब ऐसी ओछी हरकत पर भी उतर आए आतंकी।
एक टिप्पणी भेजें