Halloween party ideas 2015

  श्री बदरीनाथ धाम पहुंचने पर

खाक चौक हनुमान मंदिर में बालक योगेश्वर दास जी महाराज एवं संत जनों ने किया स्वागत।


श्री बदरीनाथ धाम: 


 सुप्रसिद्ध कथा वाचक बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र  कृष्ण शास्त्री आज रविवार अपराह्न को श्री बदरीनाथ धाम पहुंच गये है।

Shri bageshwar dhaam pt dhirendra shastri


 वह भक्तों को कल सोमवार  से तीन दिवसीय श्री हनुमान जी की रामभक्ति कथा का रसपान करायेंगे। 

तीन दिवसीय श्री हनुमान कथा यज्ञ का आयोजन परमार्थ लोक आश्रम बदरीनाथ में किया गया है।


आज बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भक्त मंडली के साथ श्री बदरीनाथ धाम स्थित खाक चौक आश्रम पहुंचे जहां खाक चौक आश्रम के संस्थापक संत बालक योगेश्वर दास जी महाराज तथा अन्य संत गणों ने  उनका स्वागत किया। 

बागेश्वर धाम  पं धीरेंद्र शास्त्री ने यहां उनके दर्शन को पहुंचे भक्तों का अभिवादन भी स्वीकार किया।


इस अवसर पर सर्वेश्वरानंद दास महाराज, , बदरीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल,  मनोज ठाकुर,बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, मोहन भट्ट सहित बड़ी संख्या में तीर्थयात्री भी मौजूद रहे।


वहीं श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बागेश्वर धाम सरकार पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज देर शाम को श्री बदरीनाथ मंदिर   दर्शन को पहुंच सकते है। 

16 जून रविवार देर शाम भगवान श्री बदरीविशाल जी की शयन आरती में शामिल हुए बाबा बागेश्वर धाम  पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एवं संतगण।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.