ऋषिकेश:
नगर निगम ऋषिकेश में GIS मेपिंग प्रोजेक्ट के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश की सभी संपत्तियां- आवासीय, वाणिज्यिक, औद्योगिक के साथ ही भूमि आदि की जीआईएस मैपिंग की जा रही है ।
इस अवसर पर श्री रमेश रावत सहायक नगर आयुक्त, कुमारी भारती प्रभारी कर अधीक्षक सहित नगर निगम कर अनुभाग के समस्त कर्मचारी गण एवं वर्ल्ड बैंक पोषित परियोजना के अधिकारी तथा संबंधित एजेंसी रामटेक के अधिकारी उपस्थित हुए।
नगर निगम ऋषिकेश के ट्रेंचिंग ग्राउंड लाल पानी प्रोजेक्ट में माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा पारित आदेश के क्रम में स्टे ऑर्डर खारिज होने के फल स्वरुप मौके पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।प्लाट में हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त की गई दीवार का निर्माण प्रारंभ किया गया है।
निरीक्षण के दौरान श्री रमेश रावत सहायक नगर आयुक्त, श्री दिनेश उनियाल अधिशासी अभियंता, श्री संदीप रतूड़ी जूनियर इंजीनियर, श्री चिराग अग्रवाल एवं पवन बिष्ट प्रतिनिधि नेकोफ संस्था आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें