Halloween party ideas 2015

 


क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर हाट बाजार के समीप नेशनल हाईवे से पुरानी चुंगी हरिद्वार मार्ग तक सड़क के दोनों ओर बने नालों का निरीक्षण किया। 

Minister Agarwal at road for cleaning of drainage


इस दौरान नालों में गंदगी देख डा. अग्रवाल ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मानसून से पूर्व नालों की सफाई करने के सख्त निर्देश दिए। जिस पर अधिकारियों ने पांच जुलाई तक नालों की सफाई करने की बात कही। इस दौरान नेशनल हाईवे और नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे। 

 डा. अग्रवाल ने श्यामपुर से निरीक्षण की शुरूआत की। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां नालों पर गंदगी होने के चलते मानसून के दौरान पानी घरों में प्रवेश करता है। 

जिस पर मंत्री डा. अग्रवाल ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों को नालों के सफाई के लिए निर्देशित किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष श्यामपुर दिनेश पयाल, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा सोनी रावत, चंद्रमोहन पोखरियाल, प्रभाकर पैयूली आदि उपस्थित रहे। 


इसके बाद डा. अग्रवाल ने नंदू फार्म से होते हुए कोयल घाटी, हरिद्वार मार्ग, पुरानी चुंगी तक निरीक्षण किया। यहां नालों में गंदगी और बिना सफाई किये स्लैब डाले जाने पर नाराजगी जताई। इस पर अधिकारियों ने पांच जुलाई तक नालों में सफाई करने की बात कही। इस दौरान मंडल अध्यक्ष वीरभद्र मोर्चा सुरेंद्र कुमार, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा निर्मला उनियाल, महामंत्री तनु तेवतिया, पुनीता भंडारी, मनोरमा, पूनम डोभाल, पिंकी धस्माना, सुमन रावत, बालम सिंह, विजय जुगलान आदि उपस्थित रहे। 


इस दौरान डा. अग्रवाल ने नगर निगम के अधिकारियों को कोयल घाटी पर सड़क पर बिखरी गंदगी के लिए भी निर्देशित किया।

 इस दौरान अधीक्षण अभियंता नेशनल हाइवे नवनीत पांडेय, अधिशासी अभियंता मनोज राठौर, एमएनए शैलेन्द्र सिंह नेगी, एसएनए रमेश रावत, दिनेश भट्ट, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, वन विकास निगम के सदस्य देवदत्त शर्मा, निवर्तमान पार्षद शिव कुमार गौतम, दीपक बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

ऋषिकेश:



क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने आईएसकेओआई इण्डिया द्वारा कराटे की राज्य स्तरीय कराटे बैल्ट प्रतियोगिता के उत्तीर्ण परीक्षाथियों को डिप्लोमा व डिग्री प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान नॉर्थ इंडिया स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में चार बच्चों ने स्वर्ण, चार ने रजत तथा पांच ने कांस्य पद देकर सम्मानित किया। 


बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डॉ अग्रवाल ने कहा कि तीर्थनगरी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। आज के युवा वर्ग को खेलों की ओर अग्रसर होना चाहिए जिससे उनमें बुरी आदतें नहीं आयेंगी और उनका मानसिक व शारीरिक विकास होगा।


डॉ अग्रवाल ने कहा कि आत्म सुरक्षा के लिए जूडो, कराटे, ग्रेपलिंग जैसे खेल आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश को देखते हुए प्रत्येक अभिभावकों को अपनी बिटियाओं, छोटे बच्चों को इसके प्रशिक्षण की ओर आकर्षित करना चाहिए। 


इस अवसर पर आईएसकेओआई इण्डिया के मुख्य प्रशिक्षक व तकनीकी निदेशक शिहान विश्वनाथ राजपूत ने बताया कि राज्य स्तरीय परीक्षा में काव्यांश, गुरबानी, ध्रुव को ओरेंज बैल्ट, जूनियर ग्रीन बैल्ट डिप्लोमा पाने वालों में अर्जुन, सिमरन, शान, केनरिच, मन्नत को सम्मानित किया। 


उन्होंने बताया कि नॉर्थ इंडिया कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वालों में ओम सजवाण, अक्षत, सिमरन, ताजिंदर, कृतिका नेगी, रजत पदक जीतने वालों में नैंसी, आराध्या, आस्था तथा कांस्य पदक जीतने वालों में सार्थक, करण, वैदिका सैनी, वैष्णवी पंवार रहे। 


इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र कुमार, ऋषिकेश सुमित पंवार, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष निर्मला उनियाल, दिनेश सती, पुनीता भंडारी, सुधा असवाल, व्यापारी नेता अखिलेश मित्तल, राहुल गुप्ता सहित परीक्षाथियों के अभिभावक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.