देहरादूनः
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तराखण्ड के बद्रीनाथ एवं मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्र्रत्याशियों क्रमशः ब्रदीनाथ उपचुनाव में लखपत बुटोला एंव मंगलौर विधानसभा के लिए काजी निजामुद्दीन की घोषणा करने पर दोनों प्रत्याशियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी है। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय नेतृत्व को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे लगन के साथ पार्टी प्रत्याशियों को बिजय बनाने का काम करंेगे।
इस अवसर पर करन माहरा ने बद्रीनाथ विधानसभा के सम्मानित मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार ने लगातार उत्तराखण्ड की जनता को ठगने का काम किया है।
करन माहरा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागणों व कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि हम सबको एकजुट होकर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने के लिए कमर कसनी होगी। जिससे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने कहा बद्रीनाथ के प्रत्याशी लखपत बुटोला 21 जून 2024 को जिलाधिकारी कार्यालय गोपेश्वर और मंगलौर के प्रत्याशी निजामुद्दीन 19 जून 2024 को जिलाधिकारी कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में अपना नामांकन करेंगे।
कांग्रेस भवन राजपुर रोड देहरादून में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है कांग्रेस पार्टी लंबे समय से कानून व्यवस्था के मुद्दे को उठाने का काम कर रही है, लेकिन सरकार कानून व्यवस्था को लेकर कतई चिंतित नजर नहीं आ रही है, जिस तरीके से राजधानी देहरादून के रायपुर क्षेत्र में डोभालवाला चैक एरिया में मामूली लेनदेन के विवाद में तीन नौजवानों को खुलेआम गोलियां मारी गई जिसमें एक युवक की जान चली गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं।
यह बहुत ही गंभीर मामला है अपराधी खुले आम गोली मारकर हत्या कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन आंख मूंदे तमाशा देख रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था से जुड़ा यह पहला मामला नहीं है आए दिन अपराधी खुले आम अपराधों को अंजाम दे रहे हैं उनमें पुलिस प्रशासन का खौफ कहीं भी नजर नहीं आ रहा है उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष देहरादून के तहसील चैक पर भी चमोली गढ़वाल के विपिन रावत की रॉड मारकर हत्या कर दी गई थी उस घटना से भी पुलिस प्रशासन ने कोई सबक नहीं सीखा यही नहीं लोकसभा चुनाव के दौरान उधम सिंह नगर में गुरु नानकमत्ता गुरुद्वारे के मुख्य कार्यकारी बाबा तरसेम सिंह की हत्या इसी तरह दिनदहाड़े कर दी गई थी यही नहीं कुछ समय पहले ही राजधानी देहरादून में सचिवालय के पास में दिनदहाड़े रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में 20 करोड़ की डकैती डाली गई थी।
शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि यह तो कुछ घटनाएं हैं आए दिन राज्य में बलात्कार/अपहरण एवं लूटपाट की घटनाएं आम हो चुकी है एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार 2021-22 और 2022-23 में रिकॉर्ड महिला अपराधों की घटना हुई है इन सब बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति क्या है सरकार कानून व्यवस्था को लेकर भले ही बड़े-बड़े दावे करें लेकिन जमीनी हकीकत सबके सामने है कि आज दिनदहाड़े गोलियां चल रही है हत्याएं हो रही है इससे आम जन मानस में भय का माहौल है अब लोग घर से निकलने में भी घबरा रहे हैं की न जाने उनके साथ कब कहाॅ क्या घटना घट जाए यही नही महिला अपराधों की बढ़ती घटनाओं के कारण आज महिलाएं और बेटियां घर से निकलने में घबरा रही है लेकिन सरकार को इसकी कोई फिक्र नहीं है राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है जब तक अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं होगी उनको उसका उचित दंड नहीं मिलेगा तब तक उनके हौसले बुलंद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था से जुड़ा यह पहला मामला नहीं है आए दिन अपराधी खुले आम अपराधों को अंजाम दे रहे हैं उनमें पुलिस प्रशासन का खौफ कहीं भी नजर नहीं आ रहा है उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष देहरादून के तहसील चैक पर भी चमोली गढ़वाल के विपिन रावत की रॉड मारकर हत्या कर दी गई थी उस घटना से भी पुलिस प्रशासन ने कोई सबक नहीं सीखा यही नहीं लोकसभा चुनाव के दौरान उधम सिंह नगर में गुरु नानकमत्ता गुरुद्वारे के मुख्य कार्यकारी बाबा तरसेम सिंह की हत्या इसी तरह दिनदहाड़े कर दी गई थी यही नहीं कुछ समय पहले ही राजधानी देहरादून में सचिवालय के पास में दिनदहाड़े रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में 20 करोड़ की डकैती डाली गई थी।
शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि यह तो कुछ घटनाएं हैं आए दिन राज्य में बलात्कार/अपहरण एवं लूटपाट की घटनाएं आम हो चुकी है एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार 2021-22 और 2022-23 में रिकॉर्ड महिला अपराधों की घटना हुई है इन सब बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति क्या है सरकार कानून व्यवस्था को लेकर भले ही बड़े-बड़े दावे करें लेकिन जमीनी हकीकत सबके सामने है कि आज दिनदहाड़े गोलियां चल रही है हत्याएं हो रही है इससे आम जन मानस में भय का माहौल है अब लोग घर से निकलने में भी घबरा रहे हैं की न जाने उनके साथ कब कहाॅ क्या घटना घट जाए यही नही महिला अपराधों की बढ़ती घटनाओं के कारण आज महिलाएं और बेटियां घर से निकलने में घबरा रही है लेकिन सरकार को इसकी कोई फिक्र नहीं है राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है जब तक अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं होगी उनको उसका उचित दंड नहीं मिलेगा तब तक उनके हौसले बुलंद रहेंगे।
शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता का लाभ लगातार बाहरी राज्यों के अपराधी उठा रहे हैं और खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं ज्यादातर घटनाओं में राज्य के बाहर के अपराधियों का हाथ रहा हैं इससे साबित होता है कि उत्तराखंड अपराधियों के लिए सॉफ्ट टारगेट बन गया है। इसलिए यहां पर ज्यादातर आपराधिक गतिविधियां और वारदातें हो रही हैं। कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मुख्यमंत्री क्या आवश्यक कदम उठाते हैं, यह देखने वाली बात होगी।
एक टिप्पणी भेजें