छिदरवाला :
छिददरवाला में खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी बहुप्रतीक्षित छिद्दरवाला क्रिकेट चैंपियनशिप का आगाज़ सोमवार 10 जून से राजकीय इंटर कॉलेज, छिद्दरवाला के मैदान में होने जा रहा है। छिद्दरवाला क्रिकेट प्रेमी परिवार द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में रोमांचक प्रारूप के तहत प्रत्येक टीम में 35 वर्ष और उससे अधिक आयु के छह खिलाड़ियों का होना अनिवार्य है। समिति के सदस्य गोकुल रमोला ने छिददरवाला मे आयोजित किक्रेटटूर्नामेंट के बारे मे जानकरी देते हुये बताया की । उनका उद्देश्य क्षेत्र में खेल का सही माहौल बनाना है।जिसमे संयोजक गोकुल रमोला ,महावीर कैन्तुरा, कुंवर गुसाईं,श्री गौरव क्वात्रा, भूपेन्द्र, प्रमोद ,कमल रावत,जगमोहन कण्डियाल, प्रदीप सजवान
,धनवीर बेंदवाल,मुकेश कैन्तुरा, राजेंद्र बगियाल, गौरव जेठुड़ी
, बबू, प्रदीप एवं शुभम् बिष्ट
,अर्जुन एवं विक्रम दाई
,शीशपाल एवं पंकज पोखरियाल
है |
एक टिप्पणी भेजें