देहरादून;
भाजपा ने कांग्रेस पर अपनी हार निश्चित देखकर, मतगणना प्रक्रिया को प्रभावित करने का कुचक्र रचने का आरोप लगाया है ।
प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने दावा किया कि कल आने वाले नतीजों की 400 पार वाली माला में 5 कमल देवभूमि से जुड़ने तय हैं। साथ ही निकाय प्रशासकों के कार्यकाल विस्तार को जरूरी बताते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया कि वे कल भी हारने वाले हैं और निकाय चुनाव में भी उनकी पराजय निश्चित है ।
पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए श्री भट्ट ने चुनाव आयोग एवं मतगणना प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस के आरोपों को अनर्गल एवम निराधार बताया है । उन्होंने निशाना साधा कि चुनावों में अपनी हार निश्चित देखकर वह झूठ एवं भ्रम फैला रहे हैं ताकि बहानेबाजी के लिए माहौल तैयार किया जाए । कांग्रेस मतगणना प्रक्रिया को बाधित करने एवं चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर संदेह पैदा करने का कुचक्र रच रही है । अपनी पार्टी की जमीनी हकीकत से वे भी अच्छी तरह वाकिफ है और उनके लिए इस तीसरी हार को अब पचाना भी अब संभव नहीं है । यही वजह है कि पोस्टल बैलेट की गिनती प्रक्रिया, ईवीएम तकनीक और निर्वाचन अधिकारियों की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर, भाजपा की जीत को कमतर करने की साजिश में कांग्रेस पार्टी जुटी है।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य के परिणामों को लेकर जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है । साथ ही दावा किया कि प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवार रिकॉर्ड अंतर से जीतने वाले हैं । जनता के आशीर्वाद से मोदी के गले में पड़ने वाली 400 पार की माला में सुशोभित होने के लिए 5 कमल देवभूमि से भी खिलने तय हैं ।
उन्होंने निकाय चुनावों की तारीखें आगे बढ़ने को जरूरी बताते हुए कहा, 6 जून को आम चुनावों की अधिसूचना समाप्त होगी, जबकि इससे पहले ही प्रशासक की समयसीमा समाप्त हो रही है । लिहाजा निकाय प्रशासकों के कार्यकाल एक अविधि के लिए बढ़ाना आवश्यक था, ऐसा करके मतदाता नामावली, आरक्षण एवं अन्य निर्वाचन प्रक्रिया को व्यवस्थित करने में प्रयाप्त समय मिल जाएगा। लिहाजा जैसे ही आयोग चुनाव की घोषणा करेगा, संगठन और सरकार चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है ।उन्होंने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया कि कांग्रेस कल भी हारने वाली है और निकाय चुनावों में भी उनका हारना निश्चित है ।
एक टिप्पणी भेजें