आज, दिनांक 25 जून 2024 को शाम 8:40 बजे, डायल 112 देहरादून से सूचना प्राप्त हुई कि कालसी से 5 किलोमीटर आगे सहिया मार्ग पर एक व्यक्ति पहाड़ी से पत्थर आने के कारण स्कूटी से अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया है। इस सूचना पर
एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम, जिसमें आवश्यक उपकरण शामिल थे,अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए तुरंत रवाना हुई।
एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर गहरी खाई में उतरने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया l SDRF रेस्क्यू टीम डाकपत्थर से अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर ने बताया कि उक्त घटना में एक ही व्यक्ति गिरा था, जो लगभग सड़क से 8,00 मीटर गहरी खाई में था। उस व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। SDRF टीम द्वारा शव को रोड हेड तक लाने का प्रयास किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें