Halloween party ideas 2015

देहरादून :

voter gratitud rally by workers of secrertriate


मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड कार्यालय के तत्वाधान में सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब द्वारा मतदाता आभार रैली का आयोजन किया गया। आभार रैली सचिवालय एटीएम चौक से प्रारंभ होकर सचिवालय के चारों ओर एक पूरा  चक्कर लगाकर एटीएम चौक पर समाप्त हुई।

 कार्यक्रम को अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड श्री विजय कुमार जोगदंडे द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया ।

इस अवसर पर पुरुष वर्ग के 60 प्लस आयु समूह में  प्रथम स्थान श्री जी0 एन0 पंत, 50 प्लस वर्ग में ललित चंद्र जोशी ,40 प्लस आयु में श्री शोबन सिंह,30 प्लस में श्री दिनेश चंद्र और ओपन वर्ग में श्री कुशल सिंह प्रथम स्थान पर रहे। 


समूह में 50 प्लस में श्रीमती गोदावरी रावत, 40 प्लस में श्रीमती उषा ध्यानी , 30 प्लस में अल्का पटवाल, ओपन वर्ग में शालिनी नेगी द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष श्री ललित चन्द्र जोशी, महासचिव श्री राजेंद्र प्रसाद जोशी, उपाध्यक्ष श्रीमती रीता कौल, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश घींगा , संयुक्त सचिव श्री सुभाष लोहनी, श्री तुलसी प्रसाद पचौली, श्री चंद्रशेखर    तथा सचिवालय संघ के महासचिव श्री राकेश जोशी उपाध्यक्ष श्री जीत मणि पैन्युली सहित सहित सचिवालय परिवार एवम राजभवन के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.