उधम सिंह नगर:
नाम सुनीता तिवारी पति सुमित तिवारी ट्रांसिट कैंप उधम सिंह नगर जो मिंडा टेलीग्राम कंपनी पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था ,उसकी पत्नी का आज हल्द्वानी सुशीला तिवारी पर देहांत हो गया .
उनके पास दाह संस्कार के लिए पैसे नहीं थे, मेडिकल चौकी के दीवान हेमंत सामंत द्वारा हेमंत गोनिया से संपर्क किया गया।
उन्होंने सहायता करते हुए ,आज रानी बाग विद्युत सभ्यताग्राम में समस्त दाह संस्कार कराया।
मृतिका की बेटी और पति रो रहे थे उनके पास दाह संस्कार के लिए पैसे नहीं थे। अतः सभी औपचारिक क्रिया हेमंत गोनिया द्वारा पूरी की गई। हेमंत गोनिया मदद के लिए मौके पर पहुंचे और उन्हें उधम सिंह नगर तक पहुंचा दिया गया. सभी कार्य किए गए। उनकी संपूर्ण मदद की गई , जिसके लिए उन्होंने हेमंत गोनिया जी का बहुत धन्यवाद किया।
एक टिप्पणी भेजें