रानीपोखरी;
दिनांक 12 में 2024 को लगभग 12:00 दोपहर में रेत व सीमेंट से भरा हुआ वाहन संख्या यूके 14 CA 2924 डंपर ऋषिकेश से गजा देवप्रयाग मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें रानी पोखरी डोईवाला के निवासी चालक मनोज भट्ट की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
दुर्घटना के पश्चात इनके मृत शरीर को पोस्टमार्टम हेटी टिहरी जिला अस्पताल ले जाया गया।
मनोज भट्ट अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले थे वह अपने पीछे0 6 साल की लड़की 11 साल का लड़का, पत्नी और बूढ़े मां-बाप छोड़ गए है।
यह पेशे से ड्राइवर ही थे ,मालिक के डंपर ट्रक चलाते थे। दुर्घटना के बाद घर मे मातम पसरा है।
एक टिप्पणी भेजें