Halloween party ideas 2015


 डोईवाला/देहरादून:

Theft by renter at owner home


डोईवाला पुलिस द्वारा 24 घन्टे के भीतर 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लूटी गयी सम्पति शत-प्रतिशत बरामद कर लूटी की घटना का किया सफल अनावरण

कोतवाली डोईवाला पर दिनांक 09.05.2024 को शिकायतकर्ता/वादी श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र शेर सिंह बिष्ट निवासी नागल ज्वालापुर डोईवाला देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 08.05.24 को मे अपने परिवारजन के साथ समारोह मे बाहर गये थे,जब हम कार्यक्रम से वापस आये तो मेरी माता घायल अवस्था मे घर के आंगन मे पडी थी, जिनको हमने उठाया तो मेरी माता जी ने बताया कि रात्रि समय करीब 23.00 बजे अभियुक्त  (1) मनीष (2) भरत द्वारा छत के रास्ते से घर मे आये तथा मेरी माता जी अकेला देख मेरी माता जी के साथ छीना झपटी कर माता जी के गले से एक चैन(सोने) की व एक छोटा पर्स (जिसमे कुछ रूपये थे) छीनना तथा घर के आंगन मे खडी स्कूटी नम्बर UK07VV-8066 को भी उठा कर ले जाना एवं उक्त घटना मे छीना झपटी मे वादी की मां का घायल हो जाना । वादी की माता द्वारा उनके घर पर रह रहे मनीष व भरत नाम के दो लडको पर उक्त घटना कारित करने का शक जाहिर किया गया, जो घटना कर फरार हो गये है।  प्रा0पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0-156/24 धारा-394/458  (1) मनीष (2) भरत के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।

प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उक्त अभियोग पंजीकृत होने पर घटना के सम्बन्ध मे उच्चाधिकारीगणो को अवगत कराया गया। *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून* द्वारा पँजीकृत अभियोग मे चोरी हुयी सम्पति का बरमादगी व अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी करते हुए घटना का सफल अनावरण करने हेतु आवश्यक आदेश-निर्देश निर्गत किये गये। 

निर्गत निर्देशो के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक द्वारा घटना के अनावरण के क्रम मे कोतवाली डोईवाला पर उपयुक्त कर्मियो का चयन कर पुलिस टीम गठित की गयी, गठित डोईवाला पुलिस टीम द्वारा घटना से सम्बन्धित सम्भावित स्थानो पर CCTV कैमरो का अवलोकन कर उच्चास्तरीय सुरागरसी-पतारसी कर सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया । गठित टीम द्वारा घटना के अनावरण के क्रम मे की गयी प्रभावी कार्यवाही के फलस्वरूप प्राप्त सूचना के आधार पर *दिनांक 10.05.2024 को काली माता मन्दिर के पास, लालतप्पड पर चैकिंग के दौरान 01-मनीष त्यागी पुत्र श्री लोकेश त्यागी निवासी ग्राम नकीतपुर थाना नहटौर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 25 वर्ष 02- भरत पुत्र भीमाराम निवासी ग्राम पिलवाडा थाना पिलवाडा जिला सिरोही राजस्थान उम्र 27 वर्ष के कब्जे से घटना मे लूटी गयी स्कूटी संख्या-UK07VV-8066 सफेद रंग व पीली घातु की चैन, एक आधार कार्ड, रूपये 2000/- नगद व  01 ज्वैलर्स वाला पर्स* बरामद होने पर उक्त दोनो अभि0गण को नियमानुसार गिरफ्तार कर लूट की घटना का 24 घन्टे की अल्पावधि मे सफल अनावरण किया गया। बरामदगी माल व गिरफ्तारी अभियुक्त होने पर मुकदमा उपरोक्त मे विवेचक द्वारा धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्त को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जा रहा है। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । 

  *गिरफ्तार अभियुक्त विवरण*  

 ==================

01-मनीष त्यागी पुत्र श्री लोकेश त्यागी निवासी ग्राम नकीतपुर थाना नहटौर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 25 वर्ष 

02- भरत पुत्र भीमाराम निवासी ग्राम पिलवाडा थाना पिलवाडा जिला सिरोही राजस्थान उम्र 27

  

*विवरण बरामदगी*  

 ===========

01-स्कूटी संख्या-UK07VV-8066 सफेद रंग 

02-पीली घातु की चैन 

03-एक आधार कार्ड

04-रूपये 2000/- नगद 

05- सफेद रंग का पर्स


*पुलिस टीम कोतवाली डोईवाला* 

-----------------------------------

1-उ0नि0 रमन सिंह बिष्ट 

2-उ0नि0 नन्दलाल रूडी, 

3-हे0का0 देवेन्द्र नेगी

4-का0 हंसराज 

5-का0 धर्मेन्द्र नेगी

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.