डोईवाला/देहरादून
दिनांक 08.05.24 को कोतवाली डोईवाला पर थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत निवासी महिला शिकायतकर्ता (नाम/पता गोपनीय) द्वारा प्रा0पत्र दिया कि प्रवीन उर्फ बेलपुरी पुत्र विन्देश्वर साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला, देहरादून उम्र 20 वर्ष द्वारा उनके घर मे घुसकर उनकी 17 वर्षीय पुत्री के साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाये गये । शिकायतकर्ता द्वारा लिखित प्रा0पत्र दिये जाने पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 155/24 धारा- 342/376/506 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारीगणो को दी गई, उक्त घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून* द्वारा पँजीकृत अभियोग मे जघन्य अपराध करने वाले अभियुक्त की शीघ्रता से गिरफ्तारी करने हेतु आवश्यक आदेश-निर्देश निर्गत किये गये। निर्गत आदेश-निर्देशो के अनुक्रम मे थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए उपयुक्त मुखबिर नियुक्त किये गये ।
गठित टीम द्वारा अपेक्षानुरूप *दिनांक 24.05.24 को मणिमाई मन्दिर के पास लच्छीवाला,डोईवाला से अभियुक्त प्रवीन उर्फ बेलपुरी उपरोक्त* को नियमानुसार गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त उपरोक्त उक्त घटना को अंजाम देकर गिरफ्तारी से बचने के लिए डोईवाला से फरार होकर कही जाने की फिराक मे था।
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । अभियुक्त को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जा रहा है ।
*पुलिस टीम*
------------------
01- म0उ0नि0 नमिता सैनी
02- कानि0 निखिल कुमार
एक टिप्पणी भेजें