Halloween party ideas 2015

 डीएवी पीजी कॉलेज एवं गंगा प्रेम अस्पताल के बीच हुआ 3 साल का पैलिएटिव केयर शिक्षा समझौता

ऋषिकेश : 

Pelliative care MOU


उत्तराखंड के शीर्ष स्नात्कोत्तर महाविद्यालय डीएवी कॉलेज एवं राज्य के एकल कैंसर सेवा हॉस्पिस, गंगा प्रेम हॉस्पिस रायवाला के बीच आज एक ऐतिहासिक गैर-वित्तीय करार पर हस्ताक्षर हुये | जिसके तहत उत्तराखंड के सबसे जाने-माने कॉलेज के छात्र पैलिएटिव केयर शोध, समाज सेवा एवं  कैंसर मरीज़ों की देख-भाल जैसे कार्यों में हिस्सा लेंगें तथा अपनी शिक्षा एवं सामजिक समझ के दायरे को बढ़ाएंगे । 

इस समझौते पर दस्तखत करने के लिए  डीएवी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार, अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर एच एस रंधावा तथा प्रोफेसर बीना जोशी, तथा प्रोफेसर प्रशांत सिंह और प्रोफेसर सुमन त्रिपाठी रायवाला स्थित गंगा प्रेम हॉस्पिस पहुंचे।  

गंगा प्रेम हॉस्पिस के मुख्य मेडिकल अधिकारी डॉ तरणजीत सिंह की उपस्थिति में हॉस्पिस की मुख्य कार्यकारी अधिकारी पूजा डोगरा ने इस जन-सेवा दस्तावेज़ पर आधिकारिक रूप से दस्तखत किये।  

हॉस्पिस की सुविधाओं का दौर कर प्रधानाचार्य डॉ सुनील कुमार ने कैंसर मरीज़ों के लिए सेवाओं को देखा और प्रशासक से  देखभाल के बारे में जानकारी ली।  किसी भी लाभ या पैसे के लेन-देन से रहित इस योजना से न केवल पैलिएटिव केयर जैसी विशेष मेडिकल सेवा को बढ़ावा मिलेगा | जहा प्रदेश के युवा छात्र-छात्रों को भी मरीज़ों की देखभाल हेतु ट्रेनिंग प्राप्त होगी| जिसमे  कला एवं संगीत थेरेपी जैसे कार्यक्रमों से मरीज़ों एवं उनके परिजनों की सेवा करने का मौका मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.