डोईवाला,/देहरादून;
थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत निवासी महिला द्वारा दिनांक 08.05.2024 को कोतवाली डोईवाला पर शिकायती प्रा0पत्र दिया कि वादिनी की पुत्री उम्र-15 वर्ष दिनांक 01.05.24 का अपने विद्यालय गयी थी, स्कूल के एक शिक्षक द्वारा वादिनी की पुत्री को लैब में बुलाकर अभद्र व्यवहार व उसके साथ छेडछाड की गयी, जिस पर वादिनी की पुत्री के शोर मचाने पर उक्त शिक्षक द्वारा वादिनी की पुत्री का हाथ मोडने पर वादिनी की पुत्री के हाथ में चोट आयी है।
उक्त शिक्षक द्वारा वादिनी की पुत्री व उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी गयी।
प्रा0पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0-154/24 धारा-323/354/506 भादवि 7/8 पोक्सो अधिनियन बनाम अजय राजपूत पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना प्रचलित है।
एक टिप्पणी भेजें