डोईवाला:
आज दिनांक 16.05.2024 को थाना डोईवाला पर वादी श्री रवि प्रार्थी रवि पुत्र श्री रामदयाल ग्राम – जाखन (शेरगढ) वार्ड न0-5 पो0 ओ0- रेशम माजरी थाना डोईवाला जिला देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि आज दिनांक 16.05.2024 को वादी की माता जी श्रीमती कुसुम देवी उम्र लगभग 58 वर्ष जो खेत से काम करकर शेरगढ रोड होकर घर जा रही थी, जैसे ही वादी की माताजी मंगल सिह के घर सामने सडक के किनारे – किनारे चल रही थी, तभी लालतप्पड से शेरगढ रोड पर वरना(verna) नम्बर UK07BH-4027 गांव की संकरी रोड पर तेजी और लापरवाही से आई तथा उसने वादी की माताजी जो कि सडंक किनारे कच्चे पर चल रही थी सामने से टक्कर मार दी, जिसमें वादी की माताजी उस कार के नीचे आ गई और उनको काफी चोटे आई , जिस कारण वादी की माताजी की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
प्रा0पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0स0 166/24 धारा 279/304ए भादवि पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना प्रचलित है।
कोतवाली डोईवाला पर निम्नवत् अभियोग पंजीकृत हुए है--
01- दिनांक 15.05.2024 को श्री मदन सिह पुत्र श्री नारायण सिंह निवासी लेन0- न0-2 लक्ष्मण विहार नकरौदा देहरादून का प्रा0पत्र प्राप्त हुआ जिसमे शिकायतकर्ता/ वादी द्वारा अभियुक्तगणो (1) उमेश दरमोडा पुत्र दातारामा निवासी राजीवनगर रिस्पना पुल अपर सारक्षी बिहार देहरादून हाल मार्फत मीनाक्षी डोभाल नारायण बिहार कारगी चौक देहरादून (2) बाँबी कुमार पुत्र राजकुमार निवासी बडोवाला डोईवाला (3) प्रमोद रावत पुत्र दरवान सिह रावत निवासी कालूवाला देहरादून (4) पुष्पा दरमोडा पत्नी उमेश दरमोडा निवासी राजीवनगर रिस्पना पुल , अपर सारक्षी बिहार देहरादून हाल मार्फत मीनाक्षी डोभाल नारायण बिहार कारगी चौक देहरादून द्वारा वादी से षडयंत्र कर भूमि खाता सं0- 433 खसरा न0- 103 ख, 120 ख , आदि कुल रकबा 3080 वर्ग मी0 स्थित मौजा बडोवाला डोईवाला को अपना बताकर वादी को विक्रेय कर रू0 58,90,000/रू की धोखाधडी कर जान से मारने की धमकी दिया जाना अंकित किया गया है। प्रा0पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0स0- 162/24 धारा 420/120 बी /506 भादवि0 बनाम उमेश दरमोडा आदि पंजीकृत किया गया।
02- दिनांक 15.05.2024 को श्री मुकेश कुमार पुत्र श्री किशोर कुमार निवासी न्यू कालोनी रांझावाला देहरादून का प्रा0पत्र प्राप्त हुआ जिसमे शिकायतकर्ता/ वादी द्वारा अभियुक्त प्रमोद सिह रावत पुत्र दरबान सिह रावत निवासी कालूवाला डोईवाला देहरादून द्वारा स्थित मौजा कालूवाला भूमि खसरा स0- 699 क्षेत्रफल 135.50 वादी को विक्रय की गयी भूमि को पुन: अन्य लोगो को विक्रय कर धोखाधडी करना तथा जान से मारने की धमकी दिया जाना अंकित किया गया है। प्रा0पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0स0- 163/24 धारा 420/506 भादवि बनाम प्रमोद सिह रावत पंजीकृत किया गया।
पंजीकृत दोनो अभियोगो की विवेचना प्रचलित है ।
-
एक टिप्पणी भेजें