धनोल्टी:
आज दिनांक 10 मार्च 2024 को भारत सरकार की मॉनिटरिंग टीम ICFRE की डायरेक्टर श्रीमती कंचन , IRO संतोष तिवारी , ADG अंजन मोहन मोहंती ,APCCF निशांत वर्मा वन संरक्षक कहकंसा नसीम जी डीएफओ अमित कंवर द्वारा मसूरी वन प्रभाग के अंतर्गत मास्टरक्रू स्टेशन मालसी,रिंगालगढ़ धनोल्टी आदि के प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया।
साथ ही स्थानीय लोगों जनप्रतिनिधियों एवं धनोल्टी इको पार्क समिति के सदस्यों के साथ क्षेत्र में लग रही आग से जंगलों की सुरक्षा हेतु विस्तृत चर्चा की गई एवं वनाअग्नि नियंत्रण के भी सुझाव दिए गए और जंगलों को आग से बचाने में किए जा रहे कार्यों के लिए वन कर्मियों ग्रामीणों एवं समिति के सदस्यों की सराहना की ।
मॉनिटरिंग टीम द्वारा धनोल्टी इको पार्क का निरक्षण कर सचिव इको पार्क मनोज उनियाल से इको पार्क के बारे में जानकारी भी प्राप्त की।
इस मौके पर एसडीओ उदय गॉड जी दिनेश नौटियाल जी RO राकेश नेगी , शिव प्रसाद गैरोला , लाखी राम आर्य,वन विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी गण और इको पार्क समिति के समस्त सदस्य आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें