माँ गंगा जी की उत्सव डोली अपने शीतकालीन प्रवास मुखीमठ मुखवा से गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान कर दी है।
आज रात्रि को भैरव घाटी विश्राम के बाद कल अक्षय तृतीया को विधिविधान से माँ गंगा के कपाट कल 10 मई को श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों के लिए अगले छः माह के लिये खुल जाएंगे।
पूर्व विधायक गंगोत्री श्री विजयपाल सजवाण ने कहा कि गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के अवज़र पर प्रदेश की जनता को कोटि कोटि बधाई। पतित पाविनी माँ गंगा जी सबका कल्याण करें।उनकी कृपा देवभूमि पर सदैव बनी रहे।इसी कामना के साथ चारधाम यात्रा की सफलता हेतु माँ से बारम्बार प्रार्थना है।
एक टिप्पणी भेजें