Halloween party ideas 2015

 

देहरादून : 

Liquor shop license suspended after protest


उत्तराखंड में  स्थानीय लोगों के भारी विरोध प्रदर्शन के बाद  आबकारी विभाग ने मदिरा की उप दुकानों के आवंटन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

 यह निर्णय जिलाधिकारी और लाइसेंस प्राधिकारी के निर्देशों के बाद लिया गया है | जिन्होंने कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है।

*विवादित उप दुकानें:*

गुमानीवाला श्यामपुर,भगवान दास चौक,कारगी चौक-पथरीबाग, उप दुकान हैडवाली (आदर्श विहार राणा चौक),छिददरवाला शामिल है।

इन दुकानों के आवंटन के बाद से ही स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे थे। उनका कहना है कि इन दुकानों से उनके इलाकों में सामाजिक बुराइयां बढ़ेंगी और शांति भंग होगी। उन्होंने धरना-प्रदर्शन और विरोध प्रदर्शन आयोजित किये |  जिसके कारण कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका बढ़ गयी |

इन विरोध प्रदर्शनों और कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुये जिलाधिकारी ने इन मदिरा उप दुकानों के आवंटन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया।आबकारी विभाग ने जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुये  उपरोक्त मदिरा उप दुकानों के आवंटन को अग्रिम आदेशों तक निलंबित कर दिया है। विभाग ने कहा कि यह निर्णय कानून व्यवस्था बनाए रखने और स्थानीय लोगों की भावनाओं का सम्मान करने के लिए लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.