डोईवाला:
आज सुबह लच्छीवाला जंगल की और रेलवे ट्रेक पर एक व्यक्ति की कटी हुई,लाश पाई गई। पुलिस के अनुसार दिनांक 11.05.2024 समय 08.40 बजे प्रातः को कोतवाली डोईवाला पर नगर नियन्त्रण कक्ष देहरादून व रेलवे स्टेशन डोईवाला के माध्यम् से से सूचना प्राप्त हुयी की वसदा होटल के पीछे लच्छीवाला रेलवे ट्रेक पर एक व्यक्ति ट्रेन से कटकर मृत अवस्था मे पडा है ।
उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला द्वारा तुरन्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया, मौके पर पुलिस गयी तो पाया कि एक व्यक्ति रेलवे ट्रेक पर मृत अवस्था मे पडा है, प्रथम दृष्टया पाया कि उक्त व्यक्ति की मृत्यु ट्रेन से कटकर हुयी है। आस-पास व मौजूदा लोगो से जानकारी करने पर मृतक की शिनाख्त मन्दीप बजाज पुत्र त्रिलोक बजाज निवासी डोईवाला जनपद देहरादून के रूप मे हुयी। मृतक की पहचान होने पर मृतक के परिजनो को सूचित कर मौके पर बुलाया गया। मृतक के परिजनो की उपस्थिति मे शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा रहा । घटना की जाँच की जा रही है ।
पिछले दिनों इनके भाई संजय बजाज की भी दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी।
एक टिप्पणी भेजें