Halloween party ideas 2015

 

देहरादून :

 जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में जिला स्तरीय सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ ऋषिपर्णा सभागार में जनमानस की समस्याएं सुनी। 


DM dehradun public hearing and


जिलाधिकारी जनमानस की सस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को पेयजल एवं पेयजल लाईन लिकेज से सम्बन्धित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आज करीब 95 लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए निस्तारण का अनुरोध किया।

जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व विभाग से सम्बन्धित शिकायतों अधीनस्थों से प्राप्त आख्या का स्वंय मूल्यांकन करते हुए समस्याओं का प्रभावी निराकरण करें। साथ ही उप जिलाधिकारियों को शिकायतों को व्यक्तिगत रूप से देखते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के सम्मुख आज भरण पोषण, भूमि विवाद, सीवर, पेयजल लाईन, सहित विद्युत, शिक्षा  पुलिस, एमडीडीए, वन आदि सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुई।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व रामजीशरण शर्मा, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, उप जिलाधिकारी सदर हरगिरी,  उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, सहायक निदेशक सूचना बीसी नेगी, सहित शिक्षा, एमडीडीए, जल निगम, जल संस्थान, वन आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

-

 जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा पेयजल समस्या, लिकेज, एवं जनपद में पानी की बर्बादी रोकने के लिए युद्धस्तर पर कार्यवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। 

पेयजल की समस्या की शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर एवं सोशल मीडिया पर प्राप्त 50 शिकायत में से 30 का निस्तारण कर लिया गया है, तथा शेष पर कार्यवाही गतिमान है, लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर जिलाधिकारी की इस पहल को सराहा जा रहा है।


जनपद में पेयजल समस्या के निराकरण एवं पानी की बर्बादी 

पानी से संबंधित किसी भी समस्या, पानी की कमी, पाईपलाइन लीकेज़ या पानी से संबंधित अन्य शिकायतों के लिए जिलाधिकारी देहरादून के फेसबुक पेज या टोल फ्री नं0 18001802525/18001804109 पर कॉल की जा सकती है ।

पेयजल की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जाखन मोहन बस्ती में उत्तराखंड जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता नगर द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।

स्थलीय निरीक्षण में पाया गया कि मोहन बस्ती भागीरथीपुरम ओवरहेड टैंक से जिला पूर्ति होने वाले क्षेत्रों के अंतिम छोर पर होने के कारण लो प्रेशर वॉटर सप्लाई हो रही है। जिसे हेतु जल संस्थान के अधिकारियों ने अवगत कराया कि  कि मोहन बस्ती  हेतु मुख्य मार्ग से मोहन बस्ती तक एक नयी 100 मी० 63 एमएम व्यास की एचडीपीई पाइप बिछा कर जल संयोजन वितरित किए जाने की आवश्यकता है, अवगत कराया गया कि 63 mm पाइप की मांग कर दी गई है, जिसका कार्य कल पूर्ण कर दिया जाएगा।

वहीं पेयजल  की बर्बादी पर आज अलग अलग क्षेत्रों में 10 से अधिक  नोटिस जारी किए गए हैं।

--

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.