जोशी ने कहा कि मोदी सरकार ने 10 वर्शो में के कार्यकाल में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सिलेण्डर तथा खाद्यय पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के अलावा कोई उपलब्धि हांसिल नहीं की। उन्होंने कहा कि आज मंहगाई अपने चरम पर है तथा आम आदमी को दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करना पड रहा है। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों (डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस) के दामों में लगातार हो रही वृद्धि से आम जरूरत की चीजों के दामों में कई-कई गुना वृद्धि से देश की जनता पीड़ित हो चुकी है। उन्होेंने कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि के कारण खाद्य्य पदार्थों के दामों में काफी वृद्धि हुई है। जिससे आम जनता का भाजपा से मोह भंग हो रहा है।
इस अवसर प्रदेश प्रवक्ता आशीष नौटियाल, साविती थापा, मनमोहन , राजीव शाह, आयुश बिश्ट, रवि तनेजा, मिनाक्षी थापा, रीता देवी, अंजलि माही, योगेश्वरी क्षेत्री, इन्दिरा कला, पुष्पा, लीला, खेमो देवी, छेदी लाल, राहुल चौहान, राहित चौहान, भगत ंिसह, राजेश कुमार, हितेन्द्र सिंह नेगी, निखिल राजपूत, नरेश कुमार आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें