Halloween party ideas 2015

 *टिहरी- कौड़ियाला के पास श्रद्धालुओं की बस पलटी, SDRF, उत्तराखंड ने किया त्वरित प्राथमिक उपचार, सभी यात्री सुरक्षित


आज दिनाँक 28 मई 2024 को SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि श्रद्धालुओं से भरी बस बद्रीनाथ से वापस लौटते समय कौड़ियाला के पास ब्रेक फैल होने से रोड पर ही पलट गयी है। 

Pilgrim bus overturned


उक्त सूचना पर SI नीरज चौहान के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। 


उक्त बस अनियंत्रित होकर रोड पर ही पलट गई थी जिसमें तेलंगाना निवासी 28 लोग सवार थे। 


SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए घटना में घायल हुए लोगों प्राथमिक उपचार दिया गया। सभी यात्रियों को अन्य वाहनों द्वारा उनके सामान सहित ऋषिकेश भिजवाया गया। 


 *SDRF रेस्क्यू टीम:-* 


1-Si श्री नीरज चौहान 

2- का0 सुभाष चंद्र 

3- का0 अमित नौटियाल 

4- का0 विक्रम सिंह 

5- पैरामेडिक्स संदीप रतूड़ी

6- नंदकिशोर



जनपद रुद्रप्रयाग - फाटा क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन से एसडीआरएफ ने किया एक व्यक्ति का रेस्क्यू* 



आज दिनांक 28 मई 2024 को जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि फाटा के पास एक टेंपो ट्रैवलर वाहन खाई में गिर गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतू एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।


उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम उप निरीक्षक आशीष डिमरी के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।


एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप द्वारा 90 मीटर गहरी खाई में उतरकर वाहन तक पहुंच बनाई।


उक्त वाहन में चालक सवार था जो घायल अवस्था में था, SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।


 *घायल व्यक्ति का नाम :-* वीर सिंह, उम्र 51 वर्ष,

 *निवासी:-* दिल्ली।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.