ऋषिकेश;
नगर आयुक्त ऋषिकेश श्री शैलेंद्र नेगी के निर्देशों के क्रम में सहायक नगर आयुक्त महोदय की उपस्थिति में आज दिनांक 20/05/2024 मुख्य मार्केट लाजपत राय मार्ग एवम् बस स्टैंड, में सिंगल यूज प्लास्टिक/ पॉलीथिन एवं गंदगी के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान अंशुल ट्रेडर्स द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग किए जाने पर 10,000/- जुर्माना अधिरोपित किया गया, तथा 15 किलो प्लास्टिक जप्त किया गया, साथ ही बस स्टैंड में अभियान के दौरान₹2700 के 8 चालान के लिए, कुल 12,700₹ का चालान आरोपित किया गया।
टीम में सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित नेगी, पर्यावरण पर्यवेक्षक विनेश, पीआरडी राकेश, रोहित एवम् कालिका उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें