डोईवाला:
शहीद जवान मेजर प्रणव नेगी का पार्थिव शरीर आज उनके निवास स्थान पर पंहुचा।
कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि है कि उत्तराखंड रणबांकुरों की धरती रही है। वीरों की इस भूमि से अनेक जवान देश की खातिर शहादत देते आये है।
इनके जाने का जहाँ एक तरफ दुख है वहीं गर्व भी महसूस होता है। ऐसे ही मेजर प्रणव नेगी को हम शत शत नमन करते है।
एक टिप्पणी भेजें