रुड़की नारसन बॉर्डर पर आज सुबह 4 बजे एक ऐसा हादसा हुआ जो चौंकाने वाला था ।
एक प्राइवेट बस बड़ी रफ्तार से दिल्ली से आते हुए पुलिस चौकी नारसन को ध्वस्त करते हुए अंदर आकर पलट गई।
बस में सवार लगभग 60 यात्रियों में चीख पुकार मच गई।और चौकी में उपस्थित होमगार्ड् जवान मलबे में दब गया।
आस पास के स्थानीय लोगों ने होमगार्ड जवान नरेश को मलबे से बाहर निकाला औऱ बस के वेंटिलेशन और शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला।
किसी की जान नही गयी, चालक मौके से फरार हो गया ।5 -6 व्यक्तियों को मामूली चोटें आई है।
एक टिप्पणी भेजें