Halloween party ideas 2015

 अपर मुख्य सचिव/ उत्तराखंड चारधाम पर गठित हाईलेबल कमेटी (एचएलसी)के अध्यक्ष  आनंद वर्धन  सोमवार  देर शाम को केदारनाथ धाम के दर्शन के बाद  आज म़गलवार को पहुंचे श्री बदरीनाथ धाम।


•  आज अपराह्न श्री बदरीनाथ पहुंचकर सीधे पर्यटन ग्राम माणा को रवाना हुए। माणा गांव में स्थानीय लोगों से की बातचीत, तीर्थयात्रियों से भी मिले


श्री बदरीनाथ धाम/ केदारनाथ धाम;

Anand vardhan chairman high level committees for chardhaam



 उत्तरांखड चारधाम यात्रा पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश सरकार द्वारा गठित हाईलेबल कमेटी( एचएलसी) के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव वित्त आनंद वर्धन ने चारधाम यात्रा को धरातल पर परखने तथा यात्रा व्यवस्थाओं में सुधार हेतु ऐहितियाती कदम उठाने शुरू किये है इसी क्रम उन्होंने श्री केदारनाथ तथा श्री बदरीनाथ धाम यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाओं को करीब से परखा।  


   बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ के मुताबिक सोमवार 27 मई को अपर मुख्य सचिव देहरादून से सड़क मार्ग से होते हुए केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे भगवान केदारनाथ मंदिर में गर्भ गृह में जलाभिषेक किया तथा शायंकालीन आरती में शामिल हुए उन्होंने तीर्थयात्रियों की शिकायतों तथा सुझावों को भी सुना। 


श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों तथा केदारसभा के पदाधिकारियों से भी अनौपचारिक बातचीत की। कैसे  यात्रा व्यवस्थायें कारगर बनी रहे इस पर भी बातचीत हुई। इस दौरान बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह सहित  कार्याधिकारी आरसी तिवारी, पुजारी शिवशंकर लिंग, केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी,  यदुवीर पुष्पवान,प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला,  कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।



श्री केदारनाथ धाम में दर्शन के पश्चात मंगलवार को एचएलसी अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव श्री बदरीनाथ धाम को प्रस्थान हुए सड़क मार्ग से जोशीमठ होते हुए  अपराह्न कै श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे यात्रा मार्ग का बेहद नजदीकी से अवलोकन किया। यात्रा मार्ग पर हो रही ट्रेफिक जाम की स्थिति का भी जायजा लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया।  बदरीनाथ पहुंचने के बाद अपर मुख्य सचिव सीधे पर्यटन ग्राम तथा देश के पहले गांव माणा पहुंचे स्थानीय लोगों तथा तीर्थयात्रियों से बातचीत की।

देर शाम अपर मुख्य सचिव  श्री बदरीनाथ धाम दर्शन एवं शयन आरती में शामिल हो सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.