Halloween party ideas 2015

देहरादून :

 


 जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में 01 टिहरी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों, प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 से सम्पादर्नाथ महाराणा प्रताप स्पोट्स कॉलेज रायपुर में जनपद के समस्त 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के स्ट्रॉग रूमों के निरीक्षण/सीसीटीवी के माध्यम से मॉनिटरिंग संबंध में बैठक ली।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्ट्रांग रूमों में त्री-चक्रीय सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है, प्रथम चक्र में अर्धसैनिक बल, द्वितीय चक्र में पीएससी तथा तृतीय में नागरिक पुलिस तैनात है। साथ ही स्ट्रांग रूमों की सीसीटीव कैेमरा से 24×7 घंटे निगरानी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अधिकृत कार्मिक/व्यक्ति/अभिकर्ता के अतिरिक्त कोई परिसर में प्रवेश नही कर सकता है। उन्होंने निर्वाचन प्रत्याशियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने अधिकृत अभिकर्ताओं, के जिला निर्वाचन कार्यालय से आईडी जारी करवा लें, बिना आईडी के परिसर में प्रवेश नही दिया जायेगा। उन्होंने राजनीतिक दलों से कहा कि यदि उनके कोई सुझाव हो तो वह भी साझा करें।
 इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा, उप जिलाधिकारी हरगिरी गोस्वामी, निर्वाचन प्रत्याशी नवनीत सिंह गुसाई, बृज भूषण करनवाल, राम पाल सिंह, सरदास खान पप्पू एवं प्रत्याशियों के अभिकर्ता/प्रतिनिधि रितेश जोशी, दिगविजय सिंह, ए.के.जैन, राम कण्डवाल, सतेन्द्र सिंह नेगी, ओम प्रकाश सती, टिकम राउथान सहित संबंधित अधिकारी कार्मिक एवं अभिकर्ता उपस्थित रहे।


देहरादून:

 

 जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा विगत दिवस पेयजल समस्या एवं पेयजल लीकेज की समस्याओं को लेकर बैठक में त्वरित निस्तारण हेतु दिए गए, निर्देश के अनुपालन में आज मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने पेयजल समस्याओं के  निस्तारण हेतु निवारण कक्ष स्थापित करते हुए, शिकायत निवारण हेतु मो0 नंबर जारी किया।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पेयजल समस्याओं के सम्बन्ध में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के शिकायत निवारण कक्ष में मो० नं0 8979010101/9412038572/

9456375256/9927057963/9557356265 में प्रत्येक कार्यदिवस पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक पेयजल समस्या से अवगत कराया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.