धनौल्टी ;
सड़क नही तो वोट नही के साथ ग्राम गोंठ के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार का ऐलान किया था । स्थाई लोक निर्माण विभाग थत्यूड के तहत ग्राम गौठ में गत वर्षो से सडक की मांग करते आ रहे थे ।
जिस पर ग्रामीणो ने इस लोक सभा चुनाव करने की ठान ही , और तहसील धनोल्टी के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी को चुनाव का बहिष्कार का ज्ञापन प्रेषित किया |जिस पर आज तहसील प्रशासन एवं लोक निर्माण विभाग की पहल पर आज ग्रामीणों के वीच पंहुचे ।
ग्रामीणों के लम्बी वार्ता के बाद मांग के प्रति सकारत्मक बातचीत सफल हुई ।
और समात ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार समाप्त पर आम सहमती बनी ।
जिसके उपरांत ग्रामीणों को चुनाव में पूर्ण रूप से प्रतिभाग के बाद शतप्रति मतदान करने की शपथ दिलाई गई है जिसमें प्रधान गोठ लाखीराम चमोली कुन्दन लाल ऋषि चमोली और ओम प्रकाश चमोली गुरु प्रसाद चमोली मुरारी लालआदि ग्रामीण समिल थे
एक टिप्पणी भेजें