Halloween party ideas 2015


हरिद्वार। 


Laksar village election campaign bjp


हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज लक्सर के ग्रामीण क्षेत्रों में मेगा रोड शो निकाला। रोड शो में ग्रामीण लोगों की उमड़ी भारी भीड ने भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र के विश्वास और पांच लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत को सुनिश्चित किया।

आज सुबह त्रिवेंद्र का गाड़ियों का काफिला लक्सर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ऐथल से शुरू हुआ। रोड शो के माध्यम से लक्सर के गांवों में करीब 45 किलोमीटर की दूरी तय कर हर एक गांव तक पहुँचने का प्रयास किया गया। रोड शो में ग्रामीणों का उत्साह जबरदस्त दिख रहा था। कार्यक्रम में एक बार फिर मोदी सरकार और 400 पार के नारे के साथ त्रिवेंद्र की जयकारों के नारे पूरे रोड शो में गूंंजते रहे।

इस दौरान कई जगह त्रिवेंद्र ने ग्रामीणों के बीच गांव में ही छोटी-छोटी जन सभाएं कर लोगों को बताया कि उनका एक-एक वोट विकसित भारत के निर्माण में कितना जरूरी है। भारत को विश्व का सिरमौर बनाने के लिए मोदी जी को फिर से प्रचंड बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनाना है। महायज्ञ में वोट के रूप में सबको सहयोग करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज मोदी जी की सरकार में देश निरंतर विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है। आदरणीय मोदी  जी गांव को मजबूत करने और उनकी आर्थिक तरक्की के लिए भी कार्य कर रहे हैं । वोकल फोर लोकल के नारे के साथ आज हमारे स्थानीय उत्पाद को वैश्विक दर्जा हासिल हो रहा है। आज उनके जैविक उत्पादों की मांग बढ़ रही है । आज हम दस साल में अमेरिका चीन जैसे विकसित राष्ट्रों की बराबरी में खड़े हो गये हैं। विश्व की अर्थव्यवस्था के मामले में इन 10 सालों में हम 11 स्थान से निकल कर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं । अब अर्थव्यवस्था के मामले में मोदी जी का लक्ष्य तीसरे स्थान पर पहुंचने का है। आज हम दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। मोदी जी के 10 साल के कार्यकाल में देश में करीब 20 करोड लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। यह मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि है। आज देश के हर गरीब को घर, शौचालय, गैस कनेक्शन, पानी और स्वास्थ्य जैसे मूलभूत जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हो रहीं हैं। देश के 80 करोड लोगों को अगले 5 साल तक मुफ्त राशन देने की योजना लगातार चल रही है। 

उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम सभी को विकसित भारत के निर्माण में सहयोग करने का अवसर मिल रहा है इसलिए चुनाव में आप भावी पीढ़ी के भविष्य के लिए स्वयं भी और गांव के अन्य लोगों  को भी मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपना वोट कमल के निशान पर लगाने में सहयोग करें।


मेगा रोड शो गांव ऐथल से शुरू होने के बाद डुंगरपुर, सेठपुर, सिघडू , चिडियापुर,मखियाली , मुबारिकपुर, मोहनपुर बुजुर्ग, डोसनी , रजवपुर हुसेनपुर होते हुए दोपहर 1बजे बहादरपुर खादर पहुंचा। उसके बाद 

बसेड़ी, केहड़ा, खडंजा, मुंडाखेड़ा कलां, अकोड़ा खुर्द, ओसपुर , इस्माईलपुर,

प्रतापपुर ,कंकर खाता,खानपुर, बाकरपुर  होते हुए अपराह्न

भिक्कमपुर पहुंंचा। रोड शो

फतवा गांव में शाम 4.30 बजे पूरा हुआ। रोड शो में पूर्व विधायक संजय गुप्ता, श्यामवीर सैनी, अम्बरीष गर्ग, हर्ष दौलत,अजय वर्मा, मनीष आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.