Halloween party ideas 2015

 आज दिनांक 30 अप्रैल, 2024 को उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा - 2024 एवं परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) वर्ष 2023 का परीक्षाफल घोषित किया गया ।

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी सीएम धामी ने


https://x.com/pushkardhami/status/1785203634353168771?t=dZ66Zfkvs9CQXCXCGaowMQ&s=08 यह आपके कठिन परिश्रम और लगन का प्रतिफल है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप आने वाले समय में भी राज्य और देश का नाम अवश्य रोशन करेंगे। परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थी निराश न हों, उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चों पर दबाव न बनायें बल्कि उनका साथ दें। ये जीवन में सफलता का आखिरी मापदंड नहीं है। आप सभी पूर्ण मनोयोग से और अधिक मेहनत के साथ प्रयास कर सफलता को प्राप्त कर सकते हैं।


Top rankers of uttarakhand 2024 board result


जिसमें इण्टरमीडिएट परीक्षा 2024 में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 94255 थी।

 इण्टरमीडिएट परीक्षा 2024 में 92020 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 76039 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी बधाई

https://twitter.com/tsrawatbjp/status/1785209276841304253?t=bTuj6sqEJT4k7o5iq1DVIw&s=19

इण्टरमीडिएट परीक्षा 2024 का कुल परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 रहा।

संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.76 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 54.14 रहा ।

प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची इस प्रकार रही--🎂

अल्मोड़ा विवेकानंद इंटर कॉलेज रानी धारा रोड से पियूष खोलिया एवं हाई स्कूल गर्ल्स स्कूल एसवीएमआईएस कुसुमखेड़ा हल्द्वानी नैनीताल की छात्रा कंचन जोशी ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 488/500 कुल 97.60% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप सें सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया ।

प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में

एपी आई आई कॉलेज जवाहर नगर रुद्रप्रयाग के छात्र अंशुल नेगी ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 485/500 कुल 97.00% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एसवीएम इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश देहरादून से हरिश्चंद्र बिजलवान एवम गोस्वामी गणेश दत्त ने,  एसवीएम इंटर कॉलेज उत्तरकाशी से आयुष अवस्थी ने  इण्टरमीडिएट परीक्षा में 480 / 500 कुल 96.00% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप सें तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 9937 तथा प्रतिशत 10.79 रहा है। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 37581 तथा प्रतिशत 40.84 रहा है। 

द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 27607 तथा प्रतिशत 30.00 रहा है । तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 226 तथा प्रतिशत 00.24 रहा है। 

प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा - 2024 में जनपद बागेश्वर कुल 93.00% परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा

> प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा 2024 में परीक्षाफल वर्ष 2023 की तुलना में 01.65  प्रतिशत अधिक रहा है


→ इण्टरमीडिएट परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) वर्ष 2023 में कुल 509 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये जिसमें 262 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये तथा परीक्षाफल 58.09% रहा ।


जबकि हाई स्कूल में हाईस्कूल परीक्षा 2024 में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 115666 थी ।

हाईस्कूल परीक्षा 2024 में 112377 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 100179 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए।

 कुल परीक्षाफल 89.14 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.59 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.54 रहा।

संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.56 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 58.80 रहा ।

प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में J. B. S. G.I.C. GANGOLIHAT PITHORAGARH की PRIYANSHI RAWAT ने हाईस्कूल परीक्षा में 500/500 कुल 100% अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया ।


प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में JANTA H.S.S. MANIPUR CHAKA RUDRAPRAYAG के छात्र SIVAM MALETHA ने हाईस्कूल परीक्षा में 498 /500 कुल 99.60% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में SVM I.C. SRIKOT GANGANALI PAURI GARHWAL के छात्र AYUSH ने हाईस्कूल परीक्षा में 495/500 कुल 99.00% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 10594 तथा प्रतिशत 09.42रहा है। 

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 31116 तथा प्रतिशत 27.68 रहा है।

 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 44320 तथा प्रतिशत 39.43 रहा है।

 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 14139 तथा प्रतिशत 12.58 रहा ह

 प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा - 2024 में जनपद बागेश्वर कुल 95.42% परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा।

 प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा 2024 में परीक्षाफल वर्ष 2023 की तुलना में 03.97 बिन्दु प्रतिशत अधिक रहा है

 हाईस्कूल परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) वर्ष 2023 में कुल 707 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये जिसमें 376 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये तथा परीक्षाफल 59.68% रहा ।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.